CBSE 10th, 12th Term 1 Results 2021: सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 1 परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार छात्र लंबे समय से कर रहे हैं. लेकिन अभी तक बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. दरअसल बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा था कि टर्म 1 रिजल्ट 20 फरवरी तक घोषित किए जा सकते हैं. लेकिन इसमें देरी हुई हुई है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड की ओर से इस हफ्ते कक्षा 10वीं, 12वीं टर्म 1 परीक्षा (CBSE 10th, 12th Term 1) के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं. वहीं नतीजे जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर स्कोर कार्ड देख सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
सीबीएसई टर्म 1 का रिजल्ट डिजिलॉकर ऐप और digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होगा. बता दें कि टर्म-1 बोर्ड परीक्षा नवंबर-दिसंबर में आयोजित की गई थी. वहीं अप्रैल में बोर्ड की ओर से अब टर्म 2 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. दरअसल इस बार बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन टर्म आधार पर किया जा रहा है. टर्म 1 और टर्म 2 को आधे-आधे सिलेबस में बांटा गया है.
टर्म 1 की परीक्षा में कोई भी छात्र फेल नहीं होगा. कक्षा 10वीं और 12वीं के फाइनल रिजल्ट में टर्म 1 के रिजल्ट का 50 फीसदी वेटेज शामिल किया जाएगा. फाइनल मार्कशीट और परिणाम टर्म 2 की परीक्षा के बाद उपलब्ध कराए जाएंगे.
CBSE Term 2 date Sheet 2022 कब जारी होगी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं कक्षा की टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से शुरू होगी. बोर्ड जल्द ही दोनों परीक्षाओं की डेट शीट अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर देगा. टर्म 2 परीक्षा की डेट शीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.cbse.gov.in पर उपलब्ध होगी.