CAT 2023 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख नजदीक, बिना देरी फटाफट ऐसे भरें फॉर्म 

CAT 2023: कैट की परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी. इसके लिए आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट है कि आईआईएम लखनऊ दो दिन बाद पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त कर देगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
CAT 2023 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख नजदीक
नई दिल्ली:

CAT 2023 Registration: कैट के लिए आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट है कि भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) लखनऊ जल्द ही कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2023) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त कर देगा. कैट 2023 परीक्षा में बैठने के इच्छुक उम्मीदवार 13 सितंबर, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. कैट परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 24,00 रुपये जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा पेपर पैटर्न में बदलाव, 50% सवाल कंपीटेंसी बेस्ड

कैट 2023 के लिए कैसे अप्लाई करें |  How to Apply for CAT 2023 Registration

  1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.

  2. इसके बाद होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  3. फिर रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.

  4. इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें. 

  5. अब फॉर्म को सबमिट कर, पेज डाउनलोड करें.

  6. अंत में सबमिट फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.  

नवंबर में होगी परीक्षा

शेड्यूल के मुताबिक कैट 2023 परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी. वहीं इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. उम्मीदवार कैट 2023 एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंसियल का प्रयोग करना होगा. 

CTET 2023 Result: सीटीईटी जून परीक्षा के नतीजे, ऐसे कर पाएंगे चेक, डिटेल 

155 केंद्रों पर आयोजन

कैट की परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा देशभर के लगभग 155 परीक्षा केंद्रों पर होगी. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को IIMs के एमबीए कोर्सों में एडमिशन मिलेगा. बता दें कि कैट 2023 स्कोर 31 दिसंबर 2024 तक वैलिड होगा. 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के प्राइवेट स्कूलों के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन 12 सितंबर से होंगे शुरू

Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025
Topics mentioned in this article