CAT 2023 Answer Key से जान सकेंगे अपना स्कोर, पर्सेंटाइल और कैट स्कोर कैलकुलेट करने का फॉर्मूला यहां देखें

CAT 2023 Answer Key: इस साल 2.88 लाख उम्मीदवारों ने कैट परीक्षा दी है. अब इन उम्मीदवारों को कैट 2023 आंसर-की का बेसब्री से इंतजार है ताकि वे अपना स्कोर और पर्सेंटाइल की गणना कर सकें. क्या आप भी अपना कैट स्कोर जानना...

Advertisement
Read Time: 11 mins
C
नई दिल्ली:

CAT 2023 Answer Key: कैट परीक्षा रविवार, 26 नवंबर को आयोजित की गई थी, तभी से उम्मीदवार कैट 2023 आंसर-की का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, (IIM Lucknow) कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2023) आंसर-की जल्द जारी करेगा. लेटेस्ट अपडेट है कि कैट आंसर-की दिसंबर के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा. कई मीडिया रिपोर्ट्स में आंसर-की के आज, 30 नवंबर को जारी होने की बात कही जा रही है. हालांकि ऑफिशियली कोई डेट जारी नहीं की गई है. कैट आंसर-की आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी की जाएगी, जिसे उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल की प्रयोग कर देख और डाउनलोड कर सकते हैं. कैट आंसर-की इस मायने में महत्वपूर्ण है कि इसका उपयोग कर कैट स्कोर और कैट पर्सेंटाइल की गणना की जा सकती है. 

CAT 2023 Answer Key: कैट आंसर-की आज होगा जारी! डायरेक्ट इस लिंक से करें चेक 

कैट 2023 आंसर-की कैसे डाउनलोड करें | How to download CAT 2023 Answer Key 

  • सबसे पहले आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर कैंडिडेट लॉगिन टैब पर क्लिक करें.

  • अपना CAT पंजीकरण आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.

  • कैट आंसर-की 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

  • अब कैट आंसर-की देखें और डाउनलोड करें.

  • कैट रिस्पॉन्स शीट 2023 डाउनलोड करने के लिए रिस्पॉन्स टैब का उपयोग करें.

CAT 2023: IIM कोझिकोड ने मैनेजमेंट एडमिशन पॉलिस में किया बदलाव, जेंडर डायवर्सिटी का मिलेगा इतना वेटेज

CAT 2023 स्कोर की गणना

कैट 2023 स्लॉट 1, 2, या 3 में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी आंसर-की का उपयोग करके अपने पर्सेंटाइल्स को कैलकुलेट कर सकते हैं. स्लॉट-वाइज आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. अगर आप भी अपना कैट स्कोर जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें-

  • यदि आपने 30 प्रश्नों का सही उत्तर दिया है, तो आपका स्कोर 30 x 3, 90 अंकों के बराबर होगा.

  • वहीं अगर आपने 10 प्रश्नों का उत्तर गलत दिया है, तो उन प्रश्नों के लिए आपका स्कोर 10 x (-1) होगा, जो -10 के बराबर होगा.

  • ऐसे में आपका कुल कैट मार्क्स  90 - 10 होगा, जो 80 CAT अंकों के बराबर होगा. 

JEE और NEET की फ्री कोचिंग, सरकारी कराएगी, जानें कहां और कैसे मिलेगा एडमिशन 

CAT 2023 पर्सेंटाइल फॉर्मूला 

अगर आप अपने कैट पर्सेंटाइल की गणना करना चाहते हैं, तो आपको इस फॉर्मूला का प्रयोग करना होगा- CAT पर्सेंटाइल = [1 - (रैंक/कुल छात्र)] x 100. कैट पर्सेंटाइल से आपको अन्य उम्मीदवारों के सापेक्ष अपने प्रदर्शन को समझने में भी मदद मिलेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brijbhushan Singh का Vinesh Phogat पर आरोप, कहा बेईमानी कर ओलिंपिक में गईं | Hamaara Bharat
Topics mentioned in this article