CAT 2023 एडमिट कार्ड थोड़ी ही देर में जारी होने वाला है, ऐसे करें डाउनलोड

IIM CAT Admit Card 2023: आईआईएम लखनऊ द्वारा कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अब से थोड़ी ही देर में जारी होने वाला है, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  iimcat.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
CAT 2023 एडमिट कार्ड थोड़ी ही देर में जारी होने वाला है
नई दिल्ली:

IIM CAT Admit Card 2023: आईआईएम लखनऊ द्वारा कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अब से थोड़ी ही देर में जारी होने वाला है. कैट 2023 एडमिट कार्ड आज शाम 5 बजे जारी किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने कॉमन एडमिशन टेस्ट की इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट  iimcat.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. कैट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा. इस साल कैट परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि कई बार बढ़ाई गई है.

CAT Admit Card 2023 Direct link

कैट परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को किया जाना है. यह परीक्षा देशभर के 155 शहरों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस साल तीन लाख से अधिक उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, जो पिछले साल से कहीं अधिक हैं. 

NVS Admissions 2024: नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं, 11वीं में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज

कैट परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाएगी. हर साल इस परीक्षा में प्रशनों की संख्या बदल जाती है. बीत साल की बात करें तो कैट परीक्षा में 66 एमसीक्यू प्रश्न थे. प्रश्न पत्र के तीन सेक्शन थे- वर्बल एबिलिटि एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डाटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग एंड क्वांटिटेटिव एबिलिटी. कैट परीक्षा का समयावधि 120 मिनट्स की होगी.

CBSE बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, जानिए आवेदन की अंतिम तारीख से एग्जाम की डेट-पैटर्न

कैट 2023 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड | How to download IIM CAT hall ticket 2023

  • कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर आईआईएम कैट एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें. 

  • लॉगिन क्रेडेंशियल यानी कैट यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही कैट 2023 एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर लोड हो जाएगा. 

  • अब कैट एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसे संभाल कर रखें. 

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया