CAT 2022 Toppers List: भारतीय प्रबंधन संस्थान, बैंगलोर (IIM) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2022) के नतीजे बुधवार देर शाम जारी कर दिए हैं. कैट परीक्षा (CAT exam) दे चुके उम्मीदवार कैट स्कोरकार्ड (CAT scorecard) को आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in से चेक कर सकते हैं. कैट 2022 रिजल्ट चेक और डाउनलोड करने करने के लिए उम्मीदवारों को अपने यूजरआईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल 2.55 लाख उम्मीदवारों ने कैट के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें से 2.22 लाख उम्मीदवार ही कैट के लिए उपस्थित हुए.
अगर ऑफिशियल डाटा की बात करें तो कैट 2022 परीक्षा (CAT 2022 exam) में कुल 11 पुरुष कैंडिडेट्स को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं. सौ पर्सेंटाइल पाने वाले छात्र दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के हैं. इस मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा में टॉप करने वाले 11 पुरुष उम्मीदवारों में से 10 गैर-इंजीनियर छात्र हैं.
CAT 2022 Scorecard के लिए डायरेक्ट लिंक
CAT पर्सेंटाइल स्कोर स्टैटिक्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैट परीक्षा में 11 उम्मीदवारों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं, जिसमें से सभी पुरुष उम्मीदवार है. जबकि 22 उम्मीदवार जिन्हें 99.9 पर्सेंटाइल मिला है, उनमें 21 पुरुष और 1 महिला उम्मीदवार का नाम शामिल है. वहीं 99.98 पर्सेंटाइल प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों में से 19 पुरुष और 3 महिला उम्मीदवार हैं. कैट 2022 के टॉपर्स के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त होने पर उसे यहां अपडेट किया जाएगा. बता दें कि इस साल कुल 90 गैर-आईआईएम संस्थान भी अपने मैनेजमेंट प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए कैट 2022 स्कोर का उपयोग करेंगे.
CAT 2022 टॉपर में कोई भी लड़की नहीं
खबरों के अनुसार यह लगातार पांचवा साल है, जब कोई भी महिला उम्मीदवार कैट परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने में सफल नहीं हुई है. साल 2021 में, कुल 9 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए, जिनमें से सभी पुरुष छात्र थे. वहीं साल 2020 में कुल 9 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया था और ये सभी पुरुष थे. साल 2019 में फीमेल कैटेगरी की टॉपर ने 99.89 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए थे. रौनक मजूमदार ने CAT 2018 में 100 पर्सेंटाइल के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था, जिसमें शीर्ष स्थानों पर कोई महिला नहीं थी. साल 2017 में, 20 उम्मीदवारों को 100 पर्सेंटाइल मिला था, जिसमें टॉप 20 महिला उम्मीदवार थीं.
CTET 2022: सीटीईटी 2022 एडमिट कार्ड और परीक्षा की तिथियां जल्द होंगी जारी, डिटेल जानिए
CAT 2022 Toppers
ओवरऑल पर्सेंटाइल कुल संख्या कुल जेंडर संख्या
100 पर्सेंटाइल 11 सभी पुरुष
99.99 पर्सेंटाइल 22 पुरुषः 21, महिलाः1
99.98 पर्सेंटाइल 22 पुरुषः 19, महिलाः3