CAT 2022: आईआईएम बेंगलुरु ने कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट का आंसर-की और रिस्पांस शीट किया जारी, नवंबर में हुई थी परीक्षा

CAT 2022: आईआईएम बेंगलुरु ने कैट यानी कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट का आंसर-की अपने आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
CAT 2022: आईआईएम बेंगलुरु ने कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट का आंसर-की और रिस्पांस शीट किया जारी
नई दिल्ली:

CAT 2022: आईआईएम बेंगलुरु ने कैट 2022 यानी कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट का आंसर-की जारी कर दिया है. कैट 2022 परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर 2022 को किया गया था. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वे कैट 2022 आसंर-की को आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. आईआईएम बेंगलुरु ने कैट 2022 आंसर-की के साथ ही उम्मीदवारों का रिस्पांस शीट भी जारी किया है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक आईआईएम द्वारा जारी किए गए आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार भी उम्मीदवारों को प्राप्त है. उम्मीदवार आंसर-की के खिलाफ 4 दिसंबर 2022 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. 

FCI Manager Admit Card 2022: फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने मैनेजर पद के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, Direct Link

इस साल कैट 2022 परीक्षा 27 नवंबर को कंप्यूटर आधारित मोड में तीन स्लॉट में आयोजित की गई थी. एक्सपर्ट ने स्लॉट 3 (शाम के सत्र) की परीक्षा को स्लॉट 1 और 2 की तुलना में थोड़ा अधिक कठिन माना था. क्वांटिटेटिव एबिलिटी सेक्शन को पिछले वर्ष और 2020 की तुलना में तुलनात्मक रूप से अधिक कठिन रेट किया गया है, जबकि वीएआरसी को आसान से मध्यम श्रेणी में रखा गया था.

IGNOU TEE December 2022: इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन आज से शुरू, 6 लाख स्टूडेंट लेंगे भाग 

कैट 2022 परीक्षा में कुल मिलाकर, प्रत्येक स्लॉट में 66 प्रश्न थे, जिसमें वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन में 24 प्रश्न, डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग में 20 और क्वांटिटेटिव एबिलिटी में 22 प्रश्न पूछे गए थे. 

CBSE कक्षा 10वीं मैथमेटिक्स का सैंपल पेपर यहां चेक करें, बोर्ड परीक्षा के लिए मार्किंग स्कीम समझें 

Advertisement

CAT Answer Key 2022: आपत्तियां दर्ज करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

1.सबसे पहले उम्मीदवार आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट- iimcat.ac.in पर जाएं.

2.इसके बाद होमपेज पर लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके IIM CAT 2022 आंसर-की पर क्लिक करें.

3.अब आसंर-की पर अपनी आपत्ति जमा करें और ऑनलाइन के माध्यम से आंसर-की आपत्ति शुल्क का भुगतान करें.

4.आपत्ति दर्ज कराने के बाद इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें.

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article