CAP 2021: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) आज कॉमन एडमिशन प्रोसेस (CAP 2021) के लिए एप्लिकेशन विंडो बंद करेगा. पोस्ट ग्रेजुएजुएशन मैनेजमेंट के उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cap2021.iimraipur.edu.in पर आवेदन करना होगा.
CAP 2021 में IIM बोधगया, IIM जम्मू, IIM काशीपुर, IIM रांची, IIM रायपुर, IIM सिरमौर, IIM संबलपुर, IIM उदयपुर और IIM त्रिची सहित कुल नौ IIM शामिल होंगे.
ये संस्थान उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार (पीआई) राउंड में प्रदर्शन के साथ कैट 2021 प्रतिशत पर विचार करेंगे. व्यक्तिगत साक्षात्कार तीन चरणों में होंगे- पहला चरण 15-20 फरवरी तक, दूसरा चरण 22-27 फरवरी तक और तीसरा चरण 8-13 मार्च तक होगा. कुछ संस्थान समूह चर्चा भी करेंगे.
CAP 2021:यहां जानें- कैसे करना है आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimraipur.edu.in. पर जाएं.
स्टेप 2- “Register” लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक विवरण, संचार विवरण, कैट विवरण जैसे आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
स्टेप 4- सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स में अपलोड करें.
स्टेप 5- IIM CAP application form 2021 पर क्लिक करें.
CAP 2021 registration: ऐसे भरने हैं डॉक्यूमेंट्स
फोटोग्राफ की सॉफ्ट कॉपी (100 केबी से कम)
हस्ताक्षर की सॉफ्ट कॉपी (100 केबी से कम)
फोटो पहचान पत्र दस्तावेज
कैट 2021 स्कोर कार्ड
कक्षा 10, 12 की मार्कशीट पास सर्टिफिकेट के साथ