JNU Phd Admission 2022: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में जेआरएफ पीएचडी पाठ्यक्रमों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जेएनयू ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) कैटेगरी के पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन फॉर्म अगले महीने की 23 तारीख यानी 23 सितंबर 2022 तक भरे जाएंगे. जेएनयू में जेआरएफ पीएचडी एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को सीबीटी परीक्षा देनी होगी. वहीं जूनियर रिसर्च फेलोशिप क्वालिफाइड उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा में भाग लेने से छूट होगी, इसकी जानकारी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने दी है.
जेएनयू के प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक '' जेआरएफ-क्वालिफाइड उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) से छूट दी जाएगी. ऐसे उम्मीदवारों को जेआरएफ कैटेगरी के तहत अलग से आवेदन करना होगा. ऐसे उम्मीदवारों को सीधे वाइवा-वॉयस के लिए बुलाया जाएगा.''
जिन उम्मीदवारों ने गेट की परीक्षा पास की है और जो देश के इंजीनियरिंग स्कूल में पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. बाकी उम्मीदवार, जिन्होंने जेआरएफ या गेट की परीक्षा पास नहीं की है, उन्हें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित सीबीटी परीक्षा देनी होगी.
सीबीटी परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के उम्मीदवारों को कुल अंकों का 50% लाना होगा. वहीं अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 45 प्रतिशत अंक लाना होगा.
जेएनयू ने कहा कि केवल सीबीटी परीक्षा पास करने भर से उम्मीदवारों को वाइवा-वॉयस के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा. आरएफ-पीएचडी के लिए वाइवा-वॉयस (सामान्य श्रेणी के लिए) के लिए बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग कुल इंटेक का पांच गुना होगी.
JAC 8th Result 2022: झारखंड बोर्ड कक्षा 8वीं का रिजल्ट jac.jharkhand.gov.in से कर सकेंगे चेक