CA Foundation 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, दिसंबर की जगह जनवरी में होगी परीक्षा, डिटेल  

CA Foundation Admit Card 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आईसीएआई सीए फाउंडेशन एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया है. यह परीक्षा 24, 26, 28 और 30 दिसंबर 2023 को आयोजित की जानी थी, जो अब इस डेट्स पर नहीं होंगी. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
CA Foundation 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

ICAI CA Foundation December Admit Card 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आईसीएआई सीए फाउंडेशन एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया है. यह एडमिट कार्ड फाउंडेशन परीक्षा के लिए जारी किया गया है जो दिसंबर 2023 में आयोजित की जानी थी. सीए फाउंडेशन परीक्षा अब 24, 26, 28 और 30 दिसंबर 2023 के बजाय 31 दिसंबर, 2, 4 और 6 जनवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी. दिसंबर में केवल एक ही दिन परीक्षा होगी. शेष परीक्षाएं जनवरी में आयोजित की जाएंगी. जिन उम्मीदवारों ने आईसीएआई सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वे अपना एडमिट कार्ड आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

NEET 2024: डॉक्टर बनना चाहते हैं और कर रहे नीट परीक्षा की तैयारी तो जानिए आखिरी MBBS के लिए कितने अंक की होती है जरूरत

सीए फाउंडेशन में चार पेपर

सीए फाउंडेशन परीक्षा 2 घंटे की होती है. इसमें चार पेपर होते हैं. पेपर 1 और 2 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक और पेपर 3 और 4 दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे. पेपर1 और पेपर 2 सब्जेक्टिव होगा जबकि पेपर 3 और 4 में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा. सब्जेक्टिव पेपर में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है, वहीं ऑब्जेक्टिव पेपर में गलत उत्तर देने पर 0.25 अंकों की कटौती की जाएगी.

Advertisement

NEET पात्रता मानदंड में संशोधन, 12वीं में बॉयोलॉजी नहीं पढ़ने वाले स्टूडेंट भी अब बन सकेंगे Doctor

सीए फाउंडेशन दिसंबर एडमिट कार्ड 2023 ऐसे डाउनलोड करें ( How to download ICAI CA Foundation December Admit Card 2023) 

  • आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org पर जाएं. 

  • होम पेज पर उपलब्ध आईसीएआई सीए फाउंडेशन दिसंबर एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

  • एडमिट कार्ड चेक कर डाउनलोड करें.

  • अंत में एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी निकालें. 

JEE Mains 2024 सिलेबस में कई बदलाव, केमिस्ट्री, मैथ्स विषयों से हटाए गएं कई Topics, डिटेल जानें

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Subsidy Rate पर जमीन को लेकर Arvind Kejriwal का PM Modi को खत, BJP ने कही ये बात