Budget 2024: एजुकेशन लोन को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, उच्च शिक्षा के लिए मिलेगा अब 10 लाख रुपये

Budget 2024 For Education: निर्मला सीता रमण ने संसद में बजट 2024-25 पेश करते हुए घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये के स्टूडेंट लोन (student loan) की घोषणा की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Budget 2024: शिक्षा के लिए मिलेगा अब 10 लाख रुपये का लोन 
नई दिल्ली:

Budget 2024 For Education Sector: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज लोकसभा में अपना 7वां केंद्रीय बजट (Budget 2024) पेश किया है. निर्मला सीता रमण ने संसद में बजट 2024-25 पेश करते हुए घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये के स्टूडेंट लोन (student loan) की घोषणा की. इस पहल का लक्ष्य ऐसे युवा लोगों को शामिल करना है, जिन्हें पहले किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है. इससे उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने और अपने करियर की संभावनाओं को बेहतर बनाने के साधन मिलेंगे.

मॉडल स्किल लोन संशोधित होगा, जिससे 7.5 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. स्टूडेंट को उच्च शिक्षा (Eduation loan) प्राप्त करने के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा प्रवर्तित एक कोष इन ऋणों के लिए गारंटी प्रदान करेगा.

Budget 2024: इस बार बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान

Advertisement

छात्रों की सहायता के लिए सरकार 1 लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर जारी करेगी, जिसमें 3% की ब्याज छूट दी जाएगी. इस उपाय का उद्देश्य छात्रों के शिक्षा ऋण पर ब्याज दर कम करके उन पर वित्तीय बोझ कम करना है. 

Advertisement

उच्च शिक्षा और कौशल विकास के लिए ऋण प्रदान करके, सरकार युवाओं को अपने कौशल को बढ़ाने और उनके रोजगार की संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए सशक्त बनाना चाहती है. संशोधित कौशल ऋण योजना और ब्याज अनुदान के प्रावधान से हर साल लगभग 25,000 छात्रों को मदद मिलने की उम्मीद है.

Advertisement

CUET UG Result 2024: सीयूईटी यूजी रिजल्ट का इंतजार खत्म, आज हो सकता है जारी, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड 

Advertisement

पिछले साल एजुकेशन सेक्टर में 1, 12, 898.97 करोड़ रुपये 

साल 2023 में केंद्र सरकार ने एजुकेशन सेक्टर में 1, 12, 898.97 करोड़ रुपये आवंटित किए थे, लेकिन इस बार मोदी सरकार ने इन आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है. 2023 में शिक्षा विबाग को 68,804.85 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि उच्च शिक्षा विभाग के लिए यह राशि 44, 094.62 करोड़ रुपये थी. पिछले साल के बजट में एकलव्य विद्यालयों, शोध कार्यक्रमों और नए शोध केंद्रों के लिए भर्ती पर ध्यान केंद्रित करने, अपरेंटिस योजना में संशोधन और 157 नए नर्सिंग कॉलेजों को जोड़ने और समग्र शिक्षा अभियान पर जोर और विभिन्न योजनाओं के लिए आवंटन में वृद्धि की घोषणा की गई थी.

CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी, 25 से 27 जुलाई तक परीक्षा, इस मोड में

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: AAP, BJP या CONGRESS...किसके वादों में ज्यादा दम? देखें