BSSC 1st Inter Level Combined Competitive Mains Exam 2014: रिजल्ट हुए जारी, जानें- कैसे करें चेक

जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम ऑनलाइन bssc.bih.nic.in पर देख सकते हैं। कुल 52, 784 उम्मीदवारों ने बीएसएससी मुख्य परीक्षा 2014 को उत्तीर्ण किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

BSSC Mains Inter Level result 2014: बिहार कर्मचारी चयन आयोग नेअपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पहली अंतर-स्तरीय प्रतियोगी मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया. उम्मीदवार जो मुख्य परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम ऑनलाइन bssc.bih.nic.in पर देख सकते हैं. कुल 52, 784 उम्मीदवारों ने बीएसएससी मुख्य परीक्षा 2014 को उत्तीर्ण किया है.

जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम ऑनलाइन bssc.bih.nic.in पर देख सकते हैं.  कुल 52, 784 उम्मीदवारों ने बीएसएससी मुख्य परीक्षा 2014 को उत्तीर्ण किया है.

आयोग ने 25 दिसंबर, 2020 को मुख्य परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें एलडीसी, क्लर्क, स्टेनोग्राफर, फॉरेस्ट गार्ड और अन्य विभिन्न पदों की 12,041 रिक्तियां भरी जानी थीं.

BSSC Mains Inter Level Result 2014: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  bssc.bih.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  "Notice Board" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  "Click here to view List of candidates Qualified in 1st Inter Level Combined Competitive(Mains) Exam-2014(Adv. No.06060114)" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4- अब रिजल्ट दिखने लगेगा.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: जानिए बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में क्या-क्या हुआ बंद? | Delhi Air Quality
Topics mentioned in this article