BSEB DElEd 2023: बिहार डीएलएड के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख आज, जानें How to Apply 

BSEB DElEd 2023 Registration: बिहार डीएलएड 2023 के रजिस्ट्रेशन आज, 26 अप्रैल को आधिकारिक वेबसाइट -secondary.biharboardonline.com पर बंद कर दिया जाएगा. हालांकि, उम्मीदवार विलंब शुल्क के साथ 29 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
BSEB DElEd 2023: बिहार डीएलएड के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख आज
नई दिल्ली:

BSEB DElEd 2023 Registration: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, (BSEB) आज डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन 2023 ( DElEd) परीक्षा के लिए पंजीकरण बंद कर देगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक BSEB DElEd 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट -secondary.biharboardonline.com पर जाएं और फटाफट आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. हालांकि उम्मीदवार 29 अप्रैल, 2023 तक विलंब शुल्क भुगतान के साथ पंजीकरण भी कर सकते हैं. 

JEE Main Result 2023: जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट आज होगा जारी! Scorecard वेबसाइट से ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड 

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 21 अप्रैल को पंजीकरण विंडो खोली थी जो आज, 26 अप्रैल, 2023 तक चलनी थी. बीएसईबी प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के सत्र के लिए डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन 2023, डीएलएड परीक्षा आयोजित करेगा. 26 अप्रैल के बाद पंजीकरण कराने के लिए छात्रों को 175 रुपये विलंब शुल्क देना होगा.

NIRF Ranking 2022: IIT मद्रास देश का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान, टॉप 13 में DU भी

कितना देना होगा शुल्क

बिहार D.El.Ed प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए परीक्षा के लिए पंजीकरण शुल्क 1,500 रुपये है. दूसरे वर्ष के छात्रों को इसके लिए आवेदन करने के लिए 1,625 रुपये का भुगतान करना होगा. भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है. 

JEE Advanced 2023: विदेशी छात्रों के लिए बड़ी खबर! जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म

BSEB DElEd 2023 कैसे करें आवेदन 

1.बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट -secondary.biharboardonline.com पर जाएं.

2.होमपेज पर, “ऑनलाइन अप्लाई: डी.ईएल.एड. आवेदन प्रपत्र सत्र: 2022-2024 (प्रथम वर्ष) और सत्र: 2021-2023 (द्वितीय वर्ष) परीक्षा, 2023 ” लिंक पर क्लिक करें.

Advertisement

3.पंजीकृत क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके उम्मीदवार पोर्टल पर लॉग इन करें.

4.पंजीकरण फॉर्म भरें और संस्थान का नाम चुनें.

5.अंत में पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.

6.इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Donald Trump ने TikTok को 75 दिन का दिया समय कहा, या तो बात मानें या America में ऑपरेशन बंद करें