BSEB Class 10 Exams 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड कक्षा परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. वे सभी छात्र जो अगले सत्र में कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थित होंगे, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और आवेदन पत्र भरना होगा. कक्षा 9 के छात्र BSEB कक्षा 10 बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 12 फरवरी, 2021 को या उससे पहले secondary.biharboardonline.com पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.
BSEB Class 10 Exams 2022: कैसे करें आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
स्टेप 2- होम पेज पर जाएं और 'Registration./ Permission' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब 'Login'पर क्लिक करें.
स्टेप 4- फिर 'Exam Year 2022' पर क्लिक करें.
स्टेप 5- मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 6- एप्लीकेशन फीस सबमिट करें.
स्टेप 7 - अब भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें)
आपको बता दें, बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू कर दी गई है. बोर्ड परीक्षा दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएंगी. पहली शिफ्ट में फिजिक्स का पेपर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और पॉलिटिकल साइंस का पेपर दूसरी शिफ्ट में दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इन दो मुख्य परीक्षा के अलावा, दूसरी शिफ्ट में हिंदी वोकेशनल पेपर भी आयोजित किया जाएगा.