Bihar Board 12th Exam 2021: कल से शुरू होगी परीक्षा, चप्पल पहनकर मिलेगी एग्जाम हॉल में एंट्री, लगेगी धारा 144

उम्मीदवारों को अपने बिहार बोर्ड के एडमिट कार्ड परीक्षा स्थल तक ले जाने होंगे. परीक्षा के दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य है. बिहार बोर्ड परीक्षा के दौरान जूते पहनना प्रतिबंधित है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

BSEB Bihar Board Class 12 Exam 2021:बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के छात्रों के लिए कक्षा 12 या इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 1 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित करेगा. बोर्ड ने परीक्षा के निर्देश और COVID-19 दिशानिर्देश जारी किए हैं जिनका उम्मीदवारों को पालन करना चाहिए. 12वीं कक्षा की फाइनल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 16 जनवरी को आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जारी किए गए थे.
 

उम्मीदवारों को अपने बिहार बोर्ड के एडमिट कार्ड परीक्षा स्थल तक ले जाने होंगे. परीक्षा के दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य है. बिहार बोर्ड परीक्षा के दौरान जूते पहनना प्रतिबंधित है.

BSEB Bihar Board Class 12 Exam 2021:ये होंगे नियम

1- अनिवार्य जांच के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.

2- परीक्षा के दौरान, परीक्षा स्थल से बाहर निकलने तक, प्रवेश के समय से फेस मास्क पहनना अनिवार्य है. एग्जाम हॉल को हर दिन सैनिटाइज किया जाएगा.

3- उम्मीदवारों को केवल चप्पल पहनकर परीक्षा स्थल में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. बंद जूते और मोजे सख्त वर्जित हैं.

4- परीक्षा स्थलों में धारा 144 लगाई जाएगी और अनधिकृत कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी. यदि कोई पाया जाता है, तो उसॉके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की जाएगी.

Advertisement

5-केंद्र अधीक्षकों और मोबाइल ऐप ऑपरेटरों के अलावा, परीक्षा के लिए नियुक्त किसी अन्य व्यक्ति को परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी. यदि पाया जाता है, तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और उसे निलंबित किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Dalit पुलिसकर्मी की घुड़चढ़ी पर पथराव, दूल्हे को घोड़े से नीचे गिराया
Topics mentioned in this article