BSEB बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024, इसी सप्ताह संभव, तारीख के लिए आधिकारिक सूचना जल्द

BSEB 10th Result 2024: पिछले साल बीएसईबी ने इंटर के नतीजों की घोषणा के महज एक सप्ताह में मैट्रिक परीक्षा परिणाम जारी कर दिया था. ऐसे में बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक परीक्षाफल की घोषणा इसी सप्ताह में की जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BSEB बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024, इसी सप्ताह संभव
नई दिल्ली:

Bihar Board 10th Result 2024 Date: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने पिछले हफ्ते बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा (Bihar Board 12th Result 2024) का परिणाम घोषित किया है. इस साल बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 87.21 प्रतिशत रहा है. अब 10वीं के छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्ट 2024 का इंतजार है. बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. खबरों की मानें तो बीएसईबी 10वीं रिजल्ट दो-तीन के भीतर जारी किया जा सकता है. उम्मीद है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की घोषणा 30 या 31 मार्च के भीतर कर दी जाए. यह उम्मीद इसलिए जताई जा रही है क्योंकि पिछले साल बीएसईबी ने इंटर के नतीजों की घोषणा के महज एक सप्ताह में मैट्रिक परीक्षा परिणाम जारी कर दिए थें. हालांकि बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की तारीख की घोषणा अभी तक नहीं की गई है. जैसे ही बोर्ड द्वारा रिजल्ट अनाउंस किया जाएगा, बिहार बोर्ड 10वीं के छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से अपना रिजल्ट देख सकेंगे. 

Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों का इंतजार खत्म, अधिकारी ने कहा, बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस तारीख को

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 30 मार्च को जारी किया जा सकता है.  वहीं कुछ खबरों में यह दावा किया जा रहा है कि बीएसईबी द्वारा मैट्रिक परीक्षाफल की घोषणा की तारीख और समय का ऐलान आज यानी 28 मार्च को किया जा सकता है. हालांकि बीएसईबी की अधिसूचना का इंतजार है. 

Advertisement

CBSE बोर्ड ने 20 स्कूलों की मान्यता की रद्द, Unaffiliated स्कूलों  की लिस्ट जारी, दिल्ली के ये स्कूल शामिल, लिस्ट देखें

Advertisement

बिहार बोर्ड पिछले कुछ साल से बिहार बोर्ड परीक्षा के नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करता रहा है. बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट भी शानिवार को प्रेंस कॉन्फेंस में घोषित किया गया था. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक के नतीजों की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाए, बोर्ड जल्द ही इसके समय और तारीख की जानकारी साझा करेगा. बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा के साथ टॉपर्स के नाम की घोषणा भी करेगा. इस साल बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट बेहतर रहा है, ऐसे में उम्मीद यह बी की जा रही है कि इस बार मैट्रिक का रिजल्ट भी अच्छा रहेगा. पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 81.04 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे. 

Advertisement

CBSE Class 12 Result 2024: सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम इस तारीख को घोषित करेगा, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट पर लेटेस्ट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ghazipur Border पर लंबा जाम, Rahul Gandhi के काफिले को रोकने के बाद Congress कार्यकर्ता भी जुटे