BPSC Judicial Services 2022: बिहार ज्यूडिशियल सर्विस के लिए इंटरव्यू लेटर जारी

BPSC Judicial Services 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार ज्यूडिशियल सर्विस 2021 इंटरव्यू लेटर जारी कर दिया है. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर चयनित उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेटर जारी किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
BPSC Judicial Services 2022: बिहार ज्यूडिशियल सर्विस के लिए इंटरव्यू लेटर जारी
नई दिल्ली:

BPSC Judicial Services 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 31st ज्यूडिशियल सर्विस एग्जामिनेशन (31st Judicial Services examination) के लिए इंटरव्यू लेटर जारी कर दिया है. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर चयनित उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेटर जारी किया है. बिहार ज्यूडिशियल सर्विस एग्जामिनेशन की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए यह इंटरव्यू लेटर जारी किया गया है. जो उम्मीदवार बिहार ज्यूडिशियल सर्विस एग्जामिनेशन की परीक्षा पास कर चुके हैं और इंटरव्यू राउंड के लिए चुने गए हैं, वे अपना इंटरव्यू लेटर बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट  bpsc.bih.nic.in डाउनलोड कर सकते हैं. 

BPSC Judicial Services 2022: इंटरव्यू लेटर इस लिंक से डाउनलोड करें

बता दें कि कुल 691 उम्मीदवारों ने बिहार ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा पास की हैं और इंटरव्यू राउंड के लिए सेलेक्ट हुए हैं. आयोग इंटरव्यू का आयोजन इसी महीने से करने जा रहा है. बिहार ज्यूडिशियल सर्विस के लिए इंटरव्यू 22 अगस्त 2022 से शुरू होगा जो अगले महीने की 3 तारीख यानी 3 सितंबर 2022 तक चालू रहेगा. बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी 31st ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा के जरिए बिहार में कुल 221 पदों पर ज्यूडिशियल ऑफिसर की नियुक्ति करेगा. 

BPSC AAO Admit Card 2022 Released: bpsc.bih.nic.in पर जारी हुआ प्री परीक्षा का एडमिट कार्ड, परीक्षा 20 अगस्त को 

CBSE Compartment Exam 2022 Admit Card Out :  सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दे रहे छात्रों के लिए यह नई अपडेट है जरूरी

BPSC Judicial Services 2022: ऐसे डाउनलोड करें

सबसे पहले उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं. फिर होमपेज पर, “Interview Letters: For Candidates appearing in interview between 22nd August – 3rd September, 2022 under 31st Bihar Judicial Services Competitive Examination” पर लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद लॉगिन विवरण दर्ज कर सबमिट करें. फिर इंटरव्यू लेटर की जांच करें और डाउनलोड करें. अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें.

TNEA 2022 Rank List जारी, काउंसलिंग 20 अगस्त से शुरू

Advertisement

AIFF को बड़ा झटका

Featured Video Of The Day
Delhi Elections को लेकर AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्ट | Arvind Kejriwal | CM Atishi