BPSC: असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती परीक्षा हुई स्थगित, यहां पढ़ें डिटेल्स

जिन अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे स्थगन अधिसूचना ऑनलाइन bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं.नोटिस के अनुसार, BPSC असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2020 के लिए संशोधित कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

BPSC Assistant Engineer recruitment examination 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शनिवार को असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया.

विज्ञापन संख्या 03/2020, 07/2020, 08/2020, और 09/2020 के तहत परीक्षा स्थगित करने का निर्णय अपरिहार्य कारणों से लिया गया है और इस संबंध में एक नोटिस आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.

जिन अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे स्थगन अधिसूचना ऑनलाइन bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं.नोटिस के अनुसार, BPSC असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2020 के लिए संशोधित कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा. (आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें)

Advt 03/2020 और advt 07/2020 के तहत BPSC सिविल इंजीनियरिंग परीक्षा 3 अप्रैल, 4, 10, और 11, 2021 को आयोजित होने वाली थी. advt 08/2020 के तहत मैकेनिकल इंजीनियरिंग परीक्षा 17 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी,  और 18, 2021, और advt 09/2020 के तहत इलेक्ट्रिक परीक्षा 24 और 25 अप्रैल, 2021 के लिए निर्धारित की गई थी.

Featured Video Of The Day
Paschimottanasana: कमर दर्द से मिलेगा छुटकारा, सिरदर्द और थकान में मिलेगा आराम | Fit India