BPSC AE main results 2021: परिणाम घोषित, जानें- कैसे करना है चेक

आयोग ने AE परीक्षा 27 मार्च से 31 मार्च 2019 तक राज्य भर में फैले विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की. परीक्षा के लिए कुल 9264 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 3107 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

BPSC AE main results 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक अभियंता, सिविल मुख्य (लिखित) प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया. उम्मीदवार जो BPSC AE परीक्षा 2021 में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं.

आयोग ने AE परीक्षा 27 मार्च से 31 मार्च 2019 तक राज्य भर में फैले विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की। परीक्षा के लिए कुल 9264 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 3107 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया.

BPSC AE main results 2021: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- "Results: Assistant Engineer, Civil Main (Written) Competitive Examination. (Advt. No. 02/2017)" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.

स्टेप 4- BPSC AE main results 2021 आपके सामने होगा.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Kota में 24 घंटे में 2 छात्रों ने दी जान, 15 दिनों 6 छात्रों ने की खुदकुशी | Rajasthan News