बिहार TET और CTET में पास होने के लिए चाहिए अब इतने नंबर, इन उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी

बिहार टेट और सीटटे परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. बिहार में पिछड़ा वर्ग (OBC), अतिपिछड़ा वर्ग (EBC) और जनरल महिला उम्मीदवारों को अब इतने नंबर लाने होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Bihar TET CTET: टीचर बनने के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार सीटेट और टेट की परीक्षा में शामिल होते हैं. इस परीक्षा को लेकर बिहार में कुछ बदलाव किए गए हैं. जिससे उम्मीदवारों को काफी राहत मिलेगी. बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET/CTET) के रिजल्ट में अहम बदलाव किए गए हैं. अब बिहार में पिछड़ा वर्ग (OBC), अतिपिछड़ा वर्ग (EBC) और जनरल महिला उम्मीदवारों को 150 नंबर में से 82 नंबर लाने पर ही पास माना जाएगा. पहले इन वर्गों के लिए उत्तीर्णता का न्यूनतम अंक 82.5 था, लेकिन अब इसे घटाकर 82 कर दिया गया है.

इस बदलाव का का उद्देश्य

शिक्षा विभाग ने यह आदेश शुक्रवार को जारी किया है. विभाग का कहना है कि यह निर्णय इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश और एनसीटीई (राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) के दिशा-निर्देशों के आधार पर लिया गया है. शिक्षा विभाग के अनुसार, बिहार में ओबीसी और ईबीसी के लिए उत्तीर्णता का मानक 55 प्रतिशत अंक था, जो 150 में से 82.5 अंक होता था. लेकिन अब एनसीटीई के आदेश के बाद यह मानक घटाकर 82 अंक कर दिया गया है, यानी अब ओबीसी और ईबीसी के अभ्यर्थी 82 अंक पर उत्तीर्ण माने जाएंगे. हालांकि, टीईटी में अन्य कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है.

जनरल कैटगरी के लिए पासिंग मार्क्स

वहीं टीईटी (TET) की परीक्षा में अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए पासिंग मार्क्स 50 प्रतिशत है. जनरल कैटगरी के अभ्यर्थियों के लिए उत्तीर्णता का न्यूनतम अंक 60 प्रतिशत है. इस बदलाव के साथ अब अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो सकेंगे और उनका रास्ता शिक्षण क्षेत्र में प्रवेश के लिए खुल जाएगा. BPSC द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के लिए जिला आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. बीपीएससी टीआरई-3 के चयनित अभ्यर्थियों के लिए विभागीय कमेटी का गठन किया गया है.

ये भी पढ़ें-Science Stream career Option: बिहार बोर्ड 12वीं का आने वाला है रिजल्ट, साइंस स्ट्रीम वाले चुन लें अपने लिए करियर ऑप्शन
 

Featured Video Of The Day
CM Rekha Gupta ने U-Special Bus को दिखाई हरी झंडी, Students को मिलेंगी ये सुविधाएं
Topics mentioned in this article