Bihar STET Result 2023: बीएसईबी सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट रिजल्ट घोषित, 3,00,726 उम्मीदवार सफल

BSEB STET Result 2023: बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा मंगलवार, दोपहर 2:30 बजे एसटीईटी नतीजे जारी किए हैं. इस वर्ष कुल 3,00,726 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. वहीं पास प्रतिशत 79,79% रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Bihar STET Result 2023: बीएसईबी सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट रिजल्ट घोषित, 3,00,726 उम्मीदवार सफल
नई दिल्ली:

Bihar STET Result 2023 Live Updates: बीएसईबी एसटीईटी रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आज बीएसईबी सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट रिजल्ट की घोषणा कर दी है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा मंगलवार, दोपहर 2:30 बजे एसटीईटी नतीजे जारी किए हैं. इस वर्ष कुल 3,00,726 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. वहीं पास प्रतिशत की बात की जाए तो यह 79,79% रहा है. जिन उम्मीदवारों ने स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी की यह परीक्षा दी है, वे बीएसईबी एसटीईटी 2023 रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com से चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.

इस साल परीक्षा के लिए कुल 4,28,387 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें पेपर 1 के लिए 2,71,872 उम्मीदवार और पेपर 2 के लिए 1,56,515 छात्र शामिल थे. कुल पंजीकृत छात्रों में से 3,76,877 दोनों पेपरों के लिए उपस्थित हुए थे.

World Universities Ranking 2024: अन्ना यूनिवर्सिटी टॉप पे, 2nd नंबर पर जामिया, 3rd नंबर पर वर्धा की यूनिवर्सिटी, देखें लिस्ट में और कौन-कौन

Advertisement

बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को बिहार एसटीईटी 2023 रिजल्ट तारीख की घोषणा की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षा खत्म होने के 15 दिनों के भीतर बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य रखा था. बता दें कि बोर्ड ने 15 सितंबर से विभिन्न विषयों के लिए बीएसईबी एसटीईटी प्रोविजनल आंसर-की 2023 जारी करना शुरू कर दिया. इनपर दर्ज आपत्तियों के समाधान के बाद बोर्ज द्वारा फाइनल आंसर-की और बीएसईबी सीटीईटी 2023 रिजल्ट जारी किया जा रहा है.

Advertisement

IIT कानपुर ने शुरू किए तीन ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम, 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई

4 लाख उम्मीदवारों ने दी परीक्षा

बिहार एसटीईटी परीक्षा 2023 का आयोजन 4 से 15 सितंबर 2023 तक किया गया था. यह परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में हुई थी. इस परीक्षा में करीब 40 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. इस परीक्षा का आयोजन शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता जांचने की लिए की जाती है. 

Advertisement

CBSE Board Exams 2024: 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में शुरू होंगी, सीबीएसई कक्षा 10वीं डेटशीट पर लेटेस्ट अपडेट

Advertisement

बिहार एसटीईटी 2023 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to download BSEB STET Result 2023? 

  • सबसे पहले उम्मीदवार बिहार एसटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • होमपेज पर सीटीईटी 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.

  • ऐसा करने पर बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • अब रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करके इसका एक प्रिंट निकाल लें.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में मतदान का 30 साल का रिकॉर्ड टूटा. क्या है जनता का पैगाम?