Bihar STET 2023: बिहार एसटीईटी नोटिफिकेशन जारी, रजिस्ट्रेशन आज शाम 4:30 बजे से शुरू

STET 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET 2023) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आज शाम 4.30 बजे से शुरू होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Bihar STET 2023: बिहार एसटीईटी रजिस्ट्रेशन आज शाम 4:30 बजे से शुरू
नई दिल्ली:

Bihar STET 2023 Notification: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET 2023) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एसटीईटी 2023 परीक्षा का आयोजन शिक्षकों की भर्ती के लिए किया जाता है. समिति द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक एसटीईटी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू होंगे. एसटीईटी बिहार के लिए रजिस्ट्रेशन 9 अगस्त को शाम 4:30 बजे से शुरू किए जाएंगे. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com से बिहार एसटीईटी के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Bihar STET 2023 Notification: यहां देखें

STET 2023: बिहार शिक्षक भर्ती 

एसटीईटी 2023 परीक्षा माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी. इसमें पेपर 1 माध्यमिक स्तर के शिक्षकों की भर्ती और पेपर 2 वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए होता है. 

Navodaya Vidyalaya Admission 2023: नवोदय विद्यालय JNVST Class 6 एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक, तुरंत करें अप्लाई 

STET 2023: एसटीईटी 2023 एग्जाम पैटर्न

इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. एसटीईटी परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड मोड किया जाएगा. यह परीक्षा 2.5 घंटे की अवधि की होगी.  

CBSE बोर्ड कक्षा 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होंगे, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए प्री-लॉन्च दिशा- निर्देश जारी

STET 2023: आवेदन शुल्क

सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), पिछड़ा वर्ग (बीसी), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के उम्मीदवारों को पेपर 1 के लिए 960 रुपये और पेपर 1 के लिए 1,440 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवारों को पेपर 1 के लिए 960 रुपये और पेपर 1 के लिए 1,440 रुपये, वहीं अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणियों को पेपर 1 के लिए 760 रुपये और पेपर 2 के लिए 1,140 रुपये भुगतान करना होगा.

CA Foundation Result 2023 घोषित, 24.98% क्वालिफाइड, पास छात्र सीए इंटरमीडिएट प्रोग्राम के लिए योग्य

बिहार एसटीईटी 2023 आवेदन फॉर्म कैसे भरें | How to fill Bihar STET 2023 application form?

  • आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाएं.

  • पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण करें.

  • लॉगिन करने के लिए अपने यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें.

  • अंत में फॉर्म सबमिट कर दें. 

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: डोनाल्ड ट्रंप ने America के 47वें President के तौर पर ली Oath