बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2019: जारी हुए PET रिजल्ट, यहां करें चेक

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल CSBC रिजल्ट 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. शारीरिक दक्षता परीक्षा, (PET) परिणाम सीएसबीसी की आधिकारिक साइट csbc.bih.nic.in पर बोर्ड द्वारा जारी किया गया है. वे उम्मीदवार जिन्होंने PET परीक्षा पास की है वे ड्राइविंग दक्षता टेस्ट, DET के लिए उपस्थित होने के योग्य होंगे

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

Bihar Police Constable Result 2019: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल CSBC रिजल्ट 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. शारीरिक दक्षता परीक्षा, (PET) परिणाम सीएसबीसी की आधिकारिक साइट csbc.bih.nic.in पर बोर्ड द्वारा जारी किया गया है. वे उम्मीदवार जिन्होंने PET परीक्षा पास की है वे ड्राइविंग दक्षता टेस्ट, DET के लिए उपस्थित होने के योग्य होंगे.

लिखित परीक्षा 29 दिसंबर, 2019 को आयोजित की गई थी, और परिणाम 29 मई, 2020 को उम्मीदवारों द्वारा चेक किया जा सकता है. कुल 411 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास की. वे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा के लिए योग्य थे, वे शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उपस्थित होने के योग्य थे. PET परीक्षा 27 और 28 नवंबर, 2020 को आयोजित की गई थी. कुल 129 उम्मीदवारों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा पास की.

यह भर्ती अभियान संगठन में कांस्टेबल चालक के 98 पदों को भरेगा. आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर, 2019 को शुरू हुई थी, और 20 नवंबर, 2019 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि है. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार CSBC की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.

Bihar Police Constable Result 2019: कैसे करें चेक

स्टेप 1-   सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  csbc.bih.nic.in. पर जाएं.

स्टेप 2- "Bihar Police Constable Result 2019 for the PET link" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- PDF फाइल दिखने लगेगी.

Bihar Police Constable Result 2019 for the PET

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri
Topics mentioned in this article