Bihar ITI Counselling Date 2022: बिहार आईटीआई काउंसलिंग डेट पर आई ये नई अपडेट, यहां से कर सकेंगे अलॉटमेंट लेटर चेक 

Bihar ITI Counselling Date 2022: बिहार आईटीआई एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों को आईटीआई काउंसलिंग (Bihar ITI Counselling Date 2022) की तारीखों का बेसब्री से इंतजार है. काउंसलिंग डेट और अलॉटमेंट लेटर चेक करें.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Bihar ITI Counselling Date 2022: बिहार आईटीआई काउंसलिंग इस डेट से होगी शुरू
नई दिल्ली:

Bihar ITI Counselling Date 2022: बिहार आईटीआई एंट्रेंस टेस्ट (Bihar ITI Entrance Test 2022) पास कर चुके सभी छात्रों को बिहार आईटीआई काउंसलिंग (Bihar ITI Counselling Date 2022) की तारीखों का बेसब्री से इंतजार है. खबरों की मानें तो बिहार आईटीआई काउंसलिंग 2022 के लिए तारीखें जल्द ही जारी कर जाएंगी. काउंसलिंग तिथि की घोषणा इसी हफ्ते की जा सकती है. बाद छात्रों को रजिस्ट्रेशन और च्वाइंस फिलिंग की प्रक्रिया (Bihar ITI Registration and choice filling process) पूरी करनी होगी. बता दें कि बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 13 जुलाई 2022 को जारी किया गया था. इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कम्पेटिटिव एग्जामिनेशन (Bihar Combined Entrance Competitive Examinaion 2022) काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा. 

सूत्रों की मानें तो बिहार आईटीआई काउंसलिंग (Bihar ITI Counselling Date 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 अगस्त 2022 से शुरू हो सकती है. वहीं काउंसलिंग के लिए अगस्त के पहले सप्ताह में घोषित की जा सकती है. हालांकि इस संबंध में बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है. यह काउंसलिंग ऑनलाइन-ऑफलाइन या फिर दोनों ही मोड में आयोजित की जा सकती है. काउंसलिंग में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं ही बिहार आईटीआई (Bihar ITI) में प्रवेश ले सकते हैं. काउंसलिंग के लिए चयनित छात्रों को बोर्ड यानी बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कम्पेटिटिव (BCECE) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर अलॉटमेंट लेटर जारी किया जाएगा. इस अलॉटमेंट लेटर में छात्र का नाम आने के बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

OJEE 2022 Registration: ओडिशा जेईई के सेकेंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू आज से शुरू

Advertisement

CUET UG 2022: परीक्षा दो दिन बाद, इन 2 दिनों में कैसे करें CUET UG 2022 की तैयारी, देखें ये टिप्स

Advertisement

Bihar ITI Counselling Required Documents: बिहार आईटीआई की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को काउंसलिंग में भाग लेने वाले नीचे दिए गए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी-
-आधार कार्ड
-वैध आईडी प्रमाण
-फोटो
-जन्म प्रमाण पत्र 
-आयु प्रमाण पत्र
-आईटीआई प्रवेश पत्र
-10वीं/12वीं की मार्कशीट
-चरित्र प्रमाण पत्र
-जाति प्रमाण पत्र (एससी, एसटी, ओबीसी उम्मीदवार)
-विकलांगता प्रमाण पत्र (विकलांग उम्मीदवार के लिए)
-ITICAT 2022 का मूल प्रवेश पत्र
-ITICAT 2022 का रैंक कार्ड
-च्वाइंस फिलिंग का प्रिंट आउट
-ऑनलाइन भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट डाउनलोड करें (भाग-ए और भाग-बी (हार्डकॉपी) आईटीआईसीएटी 2022
-2 प्रतियों में आवंटन आदेश के साथ डाउनलोड के रूप में सत्यापन पर्ची
-पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की छह (6) प्रतियां जो एडमिट कार्ड ITICAT 2022 पर चिपकाई गई थीं
-मूल प्रवेश पत्र, मूल मार्कशीट और मैट्रिक या समकक्ष का अनंतिम प्रमाण पत्र
-मूल आवासीय प्रमाण पत्र

Advertisement

Bihar ITI Counselling 2022: कैसे करें आवेदन 

1.सबसे पहले छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in/ITICATexIndex.php पर जाएं. 

2.इसके बाद होमपेज पर Bihar ITI Counselling 2022 के लिंक पर क्लिक करें.

3.इसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करें.

4. अब आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरें और आवश्यक दस्तावेज, फोटो एवं हस्ताक्षर को स्कैन पर अपलोड कर दें. 

Advertisement

5. अंत में आवेदन प्रक्रिया के पूरा होते ही प्रिंटआउट निकाल कर भविष्य के लिए संभाल कर रखें. 

CUET UG 2022: cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, CUET UG एग्जाम 4 अगस्त से शुरू

Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Attack: Khalistani भीड़ में शामिल कनाडाई पुलिसवाला निलंबित, Video हुआ था Viral
Topics mentioned in this article