Bihar STET 2023: बिहार बोर्ड ने एसटीईटी 2023 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई, 25 अगस्त की शाम 6 बजे तक करें Apply 

Bihar STET 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा ( STET 2023) के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है. अब बिहार एसटीईटी के आवेदन फॉर्म 25 अगस्त तक भरा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Bihar STET 2023: बिहार बोर्ड ने सीटीईटी 2023 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई
नई दिल्ली:

Bihar STET 2023 Application: बिहार एसटीईटी 2023 पर बड़ी खबर. बिहार बोर्ड यानी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा ( STET 2023) के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है. अब बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म शुक्रवार , 25 अगस्त की शाम 6 बजे तक भरा जा सकता है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार एसटीईटी 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क का भुगतान आज रात 12 बजे तक किया जा सकता है. 

CTET 2023 Answer Key: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आंसर-की पर जानिए लेटेस्ट अपडेट 

बिहार बोर्ड एसटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त थी, जिसे बोर्ड ने 22 अगस्त की देर रात बढ़ा दिया था. बोर्ड ने फॉर्म भरने में आ रही तकनीकि समस्याओं को देखते हुए आवेदन की डेट बढ़ाई है. 

जिन उम्मीदवारों ने बिहार सीटीईटी 2023 के लिए आवेदन किया है और उनके फॉर्म में कोई गलती हो गई है तो वे अपने आवेदन फॉर्म में सुधार या बदलाव कर सकते हैं. बिहार सीटीईटी 2023 आवेदन फॉर्म में 25 अगस्त तक सुधार किए जा सकते हैं.  

GATE 2024 में जुड़ा एक नया पेपर, आज से गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए एग्जाम डेट के साथ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 

 बिहार बोर्ड शिक्षकों की पात्रता जांचने के लिए इस परीक्षा का आयोजन करता है. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होती है, जिसकी अवधि 150 मिनट की होती है. यह परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. हालांकि परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. 

MP Board Supplementary Result 2023: 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे, ऐसे कर पाएंगे चेक 

बिहार एसटीईटी 2023 के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Bihar STET 2023?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाएं.

  • पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण करें.

  • लॉगिन करने के लिए अपने यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें.

  • अंत में फॉर्म सबमिट कर दें. 


 

Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अपनी ज़मीन से बिछड़े लाखों गिरमिटिया मज़दूरों का दर्द गीतों में ढल गया
Topics mentioned in this article