Bihar Board Exam: बिहार बोर्ड परीक्षाएं फरवरी महीने से शुरू होने वाली हैं. बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होगी जो कि 14 फरवरी, 2022 तक चलेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कला, वाणिज्य और विज्ञान सहित सभी विषयों की डेट शीट पहले ही जारी हो चुकी है. जिसके अनुसार 12वीं की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जानी है. डेट शीट के मुताबिक पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक की है. बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा के सैंपल पेपर भी जारी कर किए गए हैं. जिनकी मदद से छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद होगी. परीक्षा से पहले छात्र एक बार इन सैंपल पेपर को अच्छे से हल जरूर कर लें.
बिहार बोर्ड 12वीं मॉडल पेपर 2022 biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध है. इसके अलावा 12वीं इंटरमीडिएट एडमिट कार्ड 2022 भी जारी हो चुके हैं. जिन्हें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.
परीक्षा की इस तरह से करें तैयारी (Follow these tips)
1.रोज कम से कम 8 घंटे पढ़ाई और जो पढ़ा है उसका रिवीजन जरूर करें.
2.हो सके तो पिछले पांच साल के बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र का अभ्यास जरूर करें और मॉडल प्रश्नपत्र को भी जरूर हल करें.
3.जो जरूरू विषय हैं, उन्हें अच्छे से पढ़ें. कोशिश करें की जरूरी विषयों को अच्छे से आप कवर करें. ताकि कोई भी सवाल अगर विषय से आते हैं. तो उसे अच्छे से आप हल कर सकें.
कब हैं 10वीं की परीक्षा
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की थ्योरी परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2022 तक होंगे. बिहार बोर्ड 10वीं की डेट शीट (Bihar Board 10th Date Sheet 2022) इस प्रकार है.
गणित - 17 फरवरी 2022
विज्ञान - 18 फरवरी 2022
सामाजिक विज्ञान- 19 फरवरी 2022
अंग्रेजी- 20 फरवरी 2022
मातृभाषा (हिंदी, उर्दू, बंगाली, मैथिली)- 22 फरवरी 2022
दूसरी मातृभाषा 23 फरवरी 2022
वैकल्पिक (अर्थशास्त्र, वाणिज्य, संस्कृत, अरबी, फारसी) 24 फरवरी 2022