Bihar Board Exam 2022: 12वीं कक्षा के एग्जाम आज से शुरू, अच्छे अंक पाने के लिए करें ये टिप्स फॉलो

Bihar Board Inter Exam 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 12 का आज गणित और हिंदी का पेपर है. बीएसईबी कक्षा 12 की इंटर परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Bihar Board Exam 2022: प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट मिलेंगे
नई दिल्ली:

Bihar Board Inter Exam 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 12 यानी इंटरमीडिएट (इंटर) परीक्षा आज से शुरू हो रही हैं. आज गणित और हिंदी का पेपर है. बीएसईबी कक्षा 12 की इंटर परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट में गणित की परीक्षा होगी जो कि सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक की है. वहीं दूसरी पाली में हिंदी विषय की परीक्षा होगी. जो कि दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. जो छात्र ये परीक्षा देने जा रहें हैं, वो नीचे बताई गई टिप्स को फॉलो कर लें.

अंतिम समय में इन टिप्स को करें फॉलो (BSEB Inter Bihar Boards 2022 Tips)

आज जो छात्र कक्षा 12 वीं की परीक्षा देने जा रहे हैं, वो नीचे बताई गई टिप्स को जरूर फॉलो करें. इन टिप्स की मदद से परीक्षा देने में आसानी होगी और अच्छे अंक आप हासिल कर सकेंगे.

1. गणित और हिंदी की परीक्षा देने से पहले एक बार जो आपने पढ़ा है, उसका रिविजन जरूर कर लें. ताकि पढ़ा हुआ याद रहे और अगर उससे जुड़ा कोई प्रश्न आए तो उसे आप अच्छे से उत्तर दे सकें.

2. अंतिम समय में किसी नए विषय को न पढ़ें. ऐसे करने से तनाव हो सकता है और जो पढ़ा है, उसे आप भूल सकते हैं.

3. परीक्षा के पैटर्न को अच्छे से समझ लें और पेपर देने से पहले अपनी एक रणनीति बना लें. जैसे आप किस सेक्शन को पहले हल करने वाले हैं और किस प्रश्न पर कितना समय देना है. 

4. ताजा दिमाग के साथ परीक्षा दें और किसी भी तरह का तनाव न लें.

6. बीएसईबी इंटर के छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट मिलेगा. इस समय के दौरान हर सवाल को अच्छे से पढ़ लें और तय कर लें की किस सवाल का उत्तर कैसे देना है.

Advertisement

रखें इन बातों का ध्यान (BSEB Inter Bihar Boards 2022 Guidelines)

कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाएं.

हैंड सैनिटाइजर की बोतल अपने साथ लेकर जाएं

परीक्षा के समय फेस मास्क पहनकर रखें और सामाजिक दूरी बनाए रखें.

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News