Bihar Board Dummy Admit card 2023: बिहार बोर्ड डमी एडमिट कार्ड में इस तारीख तक सुधार का मौका

यदि किसी छात्र को बिहार बोर्ड डमी एडमिट कार्ड (Bihar Board Dummy Admit card 2023) में अपना नाम, माता-पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि, जाति, विषय और अन्य विवरणों के संबंध में कोई त्रुटि मिलती है, तो वह अपने स्कूल प्रशासन को इसकी रिपोर्ट कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Bihar Board Dummy Admit card 2023: बिहार बोर्ड डमी एडमिट कार्ड पर नई अपडेट
नई दिल्ली:

Bihar Board Dummy Admit card 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. बीएसईबी 10वीं, 12वीं का एडमिट कार्ड (Bihar Board Dummy Admit card 2023) बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ssonline.biharboardonline.com और biharboardonline.com पर जारी किया गया है. वर्तमान सत्र के लिए बिहार बोर्ड मैट्रिक या इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 (Bihar board Matric or Intermediate Annual Exam 2023) के लिए नामांकित छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. डमी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने स्कूल कोड, नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि को वेबसाइट पर दर्ज करना होगा. देश के टॉप मेडिकल कॉलेज, जहां NEET परीक्षा पास करने के बाद ले सकते हैं दाखिला

Bihar Board Dummy Admit card 2023: रजिस्ट्रेशन फॉर्म के आधार

बिहार बोर्ड ने छात्रों द्वारा जमा किए गए बीएसईबी बोर्ड एग्जाम रजिस्ट्रेशन फॉर्म (BSEB board exam registration form) के आधार पर डमी एडमिट कार्ड 2022 जारी किया है. यदि किसी छात्र को डमी एडमिट कार्ड में अपने नाम, माता-पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि, जाति, विषय और अन्य विवरणों के संबंध में कोई त्रुटि मिलती है, तो छात्र अपने स्कूल प्रशासन को इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं. स्कूल प्रशासन 4 अगस्त, 2022 तक डमी एडमिट कार्ड में आवश्यक बदलाव कर सकता है. इसके लिए छात्रों को एक कागज पर जरूरी बदलाव को लिखकर उस पर हस्ताक्षर करना होगा और उन परिवर्तनों की एक फोटोकॉपी अपने स्कूल प्रमुखों के साथ साझा करना होगा. NEET 2022: नीट में आएगा इतना स्कोर तभी मिलेगा सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला  

Bihar Board Dummy Admit Card 2022: ऐसे करें चेक

1.सबसे पहले छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ssonline.biharboardonline.com पर जाएं.

2.इसके बाद होमपेज पर, डमी एडमिट कार्ड लिंक टैब पर क्लिक करें.

3.ऐसा करने पर नया वेबपेज खुलेगा. 

4.नए वेबपज पर अपने स्कूल कोड, नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि दर्ज करें और क्रेडेंशियल दर्ज करें.

5.ऐसा करने के साथ ही बिहार बोर्ड डमी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

6.Bihar Board Dummy Admit Card 2022 को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें. 

NMAT 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानें किस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

Advertisement

Featured Video Of The Day
Meta छंटनी, Oppo Reno 13 Series | Realme P3 Pro | Samsung Galaxy S-Series Leak | Gadgets 360 With TG