Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी, बीएसईबी ने किया ट्वीट

BSEB Matric Exam Registration 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 सितंबर को खत्म होने वाली थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है. बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए फॉर्म 11 सितंबर से भरे जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी
नई दिल्ली:

Bihar Board Class 10th Exam 2025 Registration Date Extended: सीबीएसई, यूपी बोर्ड समेत बिहार बोर्ड भी साल 2025 की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है. बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू कर दी है, जिसकी अंतिम तिथि 27 सितंबर ती. वहीं बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने एक आधिकारिक नोटिस में बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ाने की जानकारी दी. अब बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 (Bihar Board Class 10th Exam 2025) के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 9 अक्टूबर 2024 तक भरे जाएंगे. वहीं शुल्क का भुगतान दिनांक 6 अक्टूबर 2024 तक ही किया जाएगा.

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और अप्रैल तक चलेंगी

स्कूल द्वारा भरे जाएंगे फॉर्म

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 फॉर्म को भरने की जिम्मेदारी संबंधित स्कूलों की होगी. स्कूल के प्रधान द्वारा बीएसईबी (BSEB)  कक्षा 10वीं परीक्षा 2025 ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 2025 को भरा जाएगा. बीएसईबी ने एक्स पर मैट्रिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की बढ़ हुई तिथि की जानकारी साझा की. 

Advertisement

GATE 2025 रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई डेट, अब 3 अक्तूबर तक कर सकते हैं अप्लाई

बीएसईबी ने अपने पोस्ट में कहा, ''मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है. संबंधित विद्यालयों के प्रधान द्वारा विद्यार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से विस्तारित तिथि 9 अक्टूबर 2024 तक भरा जाएगा. विदित हो कि शुल्क का भुगतान दिनांक 6 अक्टूबर 2024 तक ही किया जाएगा. ''

Advertisement

बोर्ड परीक्षा 2025 शुल्क

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा या कक्षा 10वीं परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए जनरल कैटेगरी के छात्रों को 1,010 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा. वहीं रिजर्व कैटेगरी के छात्रों को मात्र 895 रुपये. 

Advertisement

हेल्पलाइन नंबर भी जारी

बिहार बोर्ड ने अपने नोटिस में एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने या शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर बीएसईबी के हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क किया जा सकता है. 

Advertisement

CBSE बोर्ड परीक्षा की डेटशीट 2025 का पीडीएफ और सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा का टाइमटेबल बोर्ड की साइट से डाउनलोड होंगे

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Arvind Kejriwal पर हुए हमले पर क्या बोले Parvesh Verma