BSEB बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी, 28 अगस्त तक सुधार करें

Bihar Board Exam 2025: जिन छात्रों को बीएसईबी कक्षा 10वीं, 12वीं डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार करने की जरूरत है, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने नाम के साथ माता के नाम, पिता के नाम, लिंग, विषय के साथ जन्म तिथि में सुधार कर सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins
B
नई दिल्ली:

Bihar Board Class 10th, 12th Dummy Registration Card: बिहार बोर्ड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने अगले साल होने वाली बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. 

NEET UG 2024 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग आज से, टॉप मेडिकल कॉलेजों की CUT-Offs जानिए 

जिन छात्रों को बीएसईबी कक्षा 10वीं, 12वीं डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार करने की जरूरत है, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं. स्टूडेंट डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में अपने नाम के साथ माता के नाम, पिता के नाम, लिंग, विषय के साथ जन्म तिथि में सुधार कर सकते हैं. सुधार की प्रक्रिया 28 अगस्त 2024 तक चलेगी. 

UGC NET और नेट जेआरएफ में क्या होता है अंतर, पास करने के लिए चाहिए कितने अंक, किसे मिलता है JRF

जिन स्टूडेंट के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में कोई गलती नहीं होगी उसे स्कूल के हेड को प्रत्येक छात्र के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड पर छपी घोषणा पत्र को समिति के पोर्टल पर अपलोड करना होगा.

बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं डमी रिजस्ट्रेशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download Bihar Board Class 10th, 12th dummy registration card

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं. 

  • होमपेज पर सेकेंडरी एग्जाम के बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.

  • स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा. 

  • अब डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • यहां लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. 

  • अब डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में डिटेल्स को चेक कर लें. 

NIRF Ranking 2024: भारत में टॉप यूनिवर्सिटी-कॉलेज की लिस्ट जारी, आईआईटी मद्रास देश का बेस्ट संस्थान, जानिए इंजीनियरिंग-मेडिकल के लिए बेस्ट कॉलेज की लिस्ट 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
One Nation One Election प्रस्ताव के समर्थक और विरोधियों के तर्क-वितर्क