Bihar board 12th Topper 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हो गया है. जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.
बता दें, इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों में से 78.04% प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. परीक्षा में कुल 13,40,266 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 10,45,950 परीक्षा में पास हुए हैं.
आर्ट्स के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन
इस साल आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. 12वीं की परीक्षा में ऑल ओवर स्ट्रीम में टॉप करने वाले छात्र भी आर्ट्स स्ट्रीम से हैं.
आपको बता दें, आर्ट्स स्ट्रीम से मधु भारती और कैलाश कुमार जमुई ने 92.6 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. दोनों के 463 मार्क्स आएंगे हैं,.
बता दें, मधु आर लाल कॉलेज, खगड़िया की छात्रा हैं वहीं कैलाश सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के छात्र हैं. बता दें, कैलाश जिस स्कूल के छात्र हैं वह ऐसा स्कूल है जहां से ज्यादातर छात्र टॉप करते हैं.
यहां देखें- आर्ट्स के टॉप छात्रों के बारे में
1. नंदनी भारती, टीएनबी कॉलेज, भागलपुर (मार्क्स: 461)
2. अभिषेक कुमार, एम मेमोरियल उर्दू एच / एस, गोपालगंज (मार्क्स: 460)
3. स्वेता रानी, एल.एस.टी. कॉलेज, नालंदा (मार्क्स: 458)
4. शाल्वी कुमारी, गुलाब मेमोरियल कॉलेज, डब्ल्यू चंपारण, (मार्क्स: 455), प्रिया कुमारी, +2 प्रोजेक्ट बालिका एच / एस, डब्ल्यू चंपारण (मार्क्स: 455)
ये हैं बिहार बोर्ड के तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स
आर्ट्स स्ट्रीम: मधु भारती और कैलाश कुमार जमुई ने 92.6 प्रतिशत अंकों के साथ किया टॉप
साइंस स्ट्रीम: 94.2 प्रतिशत के साथ सोनाली कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया है.
कॉमर्स स्ट्रीम: 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ, सुनंदा कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया है.