Bihar Board 10th Results 2021: बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा में इन 3 छात्रों ने किया टॉप, यहां देखें Toppers के नाम

Bihar Board 10th Results 2021: बिहार बोर्ड की 10वीं की फाइनल परीक्षा में 484 या 96.80 प्रतिशत अंकों के साथ तीन स्टूडेंट्स ने टॉप किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Bihar Board 10th Results 2021: बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा में इन 3 छात्रों ने किया टॉप.
नई दिल्ली:

Bihar Board 10th Results 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10वीं या मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.com पर उपलब्ध है. इस साल, 78.17 प्रतिशत छात्रों ने बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा पास की है, जबकि 2020 में पास प्रतिशत 80.59 फीसदी था.

बिहार बोर्ड के 10वीं के नतीजों में तीन छात्रों ने टॉप किया है
बिहार बोर्ड की 10वीं की फाइनल परीक्षा में 484 या 96.80 प्रतिशत अंकों के साथ तीन स्टूडेंट्स ने टॉप किया है. इस साल 10वीं की परीक्षा के टॉपर- पूजा कुमारी, शुभदर्शनी और संदीप कुमार है.

BSEB 10th Result 2021: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज, जानिए बीते 4 सालों में किसने किया TOP

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 101 छात्र अव्वल रहे
पहली बार, बिहार बोर्ड के 10वीं के परिणाम में 101 छात्रों ने टॉपर्स की लिस्ट में जगह बनाई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सिमुलतला अवसिया विद्यालय, जमुई के 13 छात्रों ने शीर्ष 10 रैंक हासिल की है.

BSEB 10वीं के परिणाम में 12,93,054 छात्र पास हुए हैं. 

- फर्स्ट डिवीजन: 4,13,087

- सेकेंड डिवीजन: 5,00,615

- थर्ड डिवीजन: 3,78,980

पिछले साल किसने किया था टॉप?
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो बीते साल 2020 में छात्रों का कुल पास प्रतिशत 80.59 प्रतिशत था. रोहतास के जनता हाई स्कूल के हिमांशु राज ने 96.20 प्रतिशत अंकों के साथ बीएसईबी कक्षा 10वीं की परीक्षा में टॉप किया था. उन्होंने परीक्षा में 500 में से कुल 481 प्राप्त किए थे.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: कुंभ ने बिछड़ों को मिला दिया ! | News Headquarter