Bihar Board Class 10th Result 2024: बिहार बोर्ड से 10वीं की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों के बोर्ड रिजल्ट का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे आज यानी 31 मार्च को दोपहर 1:30 बजे घोषित करेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' पर खुद यह जानकारी साझा की. बोर्ड ने सोशल साइट पर बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट घोषित करने की तारीख और समय की जानकारी साझा की है. समिति ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में कहा, श्री आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 31.03.2024 को दोपहर 1:30 बजे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल जारी किया जाएगा. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल समिति की वेबसाइट https://bsebmatric.org और https://result.biharboardonline.com पर देखा जा सकता है. बिहार बोर्ड ने यह लेटेस्ट पोस्ट रात में जारी किया गया.
एडमिट कार्ड तैयार रखें
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट एक प्रेस कॉन्फ्रेस में जारी किया जाएगा. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा रिजल्ट की घोषणा के साथ ही बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 देने वाले तमाम छात्र अपना बोर्ड रिजल्ट बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे. बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत होगी.
बोर्ड रिजल्ट 87.21 प्रतिशत
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा इस साल फरवरी माह में हुई थी. मैट्रिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी 204 तक चली थी. इस साल 10वीं के बोरड में करीब 16 लाख छात्र और छात्राओं ने भाग लिया है. 23 मार्च 2024 को बिहार बोर्ड द्वारा 12वीं के तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया था. इस साल 12वीं में कुल 87.21 प्रतिशत छात्हार और छात्राएं पास हुए हैं.
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट कैसे चेक करें |How to check Bihar board 10th Result 2024
बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर मैट्रिक या कक्षा 10 परिणाम का लिंक पर जाएं.
यहां लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.
ऐसा करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अब अपना रिजल्ट चेक करें और पेज को डाउनलोड करके रखें.
CBSE बोर्ड परीक्षाओं के बीच बड़ा फैसला, सभी स्कूलों को दिशानिर्देश जारी, 1 अप्रैल से लागू होगा नियम