Bihar Board 10th Result 2022: मैट्रिक रिजल्ट में पहले और दूसरे नंबर पर लड़कियों का कब्जा

Bihar Board 10th Result 2022: पटेल हाई स्कूल दाउदनगर, औरंगाबाद की रामायणी रॉय ने इस साल 487 अंकों के साथ बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है. दूसरे नंबर पर सानिया कुमारी और विवेक कुमार ठाकुर है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
पटेल हाई स्कूल दाउदनगर, औरंगाबाद की रामायणी रॉय ने 487 अंकों के साथ टॉप किया है.
नई दिल्ली:

Bihar Board 10th Result 2022: बिहार बोर्ड (BSEB) ने आज मैट्रिक की रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल कुल 12.86 लाख (12,86,971) छात्रों ने 79.88 प्रतिशत पास प्रतिशत हासिल करते हुए मैट्रिक की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की. पिछले साल की तुलना में पास प्रतिशत में मामूली सुधार हुआ है. पिछले साल परीक्षा पास करने वाले छात्रों का पास प्रतिशत 78.17 रहा था. 
पटेल हाई स्कूल दाउदनगर, औरंगाबाद की रामायणी रॉय ने इस साल 487 अंकों के साथ बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है. दूसरे नंबर पर सानिया कुमारी और विवेक कुमार ठाकुर रहे हैं, दोनों ने 486 अंक प्राप्त किया है. वहीं तीसरा स्थान प्रज्ञा कुमारी ने हासिल किया है, उन्हें बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीमं परीक्षा में 485 अंक प्राप्त हुए हैं. 

बिहार बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया है. मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in, onlineonlinebseb.in पर उपलब्ध होगा, छात्र वहां से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल मैट्रिक की परीक्षा के लिए कुल 17 लाख छात्र उपस्थित हुए. बता दें कि बीएसईबी की कक्षा 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है. छात्रों को सभी विषयों में भी न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त करना होगा. 

ये भी पढ़ें ः Bihar Board 10th Result 2022 : पिछले साल से अधिक रहा पास प्रतिशत, इस साल पास प्रतिशत 79.88 रहा 

Advertisement

Bihar Board Result 2022: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज हो सकता है जारी, टॉपर्स को मिलेंगे ढेर सारे इनाम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fit India: राजकपोतासन देगा लचीलापन और शांति, जानें विधि | King Pigeon Pose for Stress Relief
Topics mentioned in this article