Bihar Board 10th Result 2021: रिजल्ट आने के बाद, इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे स्कोर

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, BSEB बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2021 कभी भी घोषित करेगा. परिणाम BSEBकी आधिकारिक साइट पर उपलब्ध होगा. बता दें, इस साल 16.84 लाख छात्रों द्वारा की जाएगी जिन्होंने इस वर्ष कक्षा 10 की परीक्षा दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

Bihar Board 10th Result 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, BSEB बिहार बोर्ड  10वीं का  रिजल्ट 2021 कभी भी घोषित करेगा. परिणाम BSEB की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध होगा. बता दें, इस साल 16.84 लाख छात्रों द्वारा की जाएगी जिन्होंने इस वर्ष कक्षा 10 की परीक्षा दी थी.

BSEB मैट्रिक परीक्षा 20 जनवरी से 24 फरवरी, 2021 तक आयोजित की गई थी. उम्मीदवार परिणाम को आधिकारिक साइटों के साथ-साथ  HR परिणाम पोर्टल और तृतीय पक्ष परिणाम वेबसाइटों पर भी देख सकते हैं. घोषणा के बाद परिणाम की जांच करने के लिए वेबसाइटों की सूची नीचे दी गई है.

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट यहां कर सकेंगे चेक  

• biharboardonline.bihar.gov.in

• biharboardonline.com.

बोर्ड ने राज्य भर में 1525 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की। कुल 8.46 लाख लड़के हैं और लगभग 8.38 लाख लड़कियां परीक्षा के लिए उपस्थित हुई हैं.

महामारी के कारण 2020 में मैट्रिक का परिणाम 26 मई को घोषित किया गया था. परीक्षा के लिए कुल 12 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे और कुल पास प्रतिशत 80.59 प्रतिशत था। परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी, 2020 तक आयोजित की गई थी.

Featured Video Of The Day
Malta: New Hotspot For Bollywood & Indian Billionaires? Powerful Passport |European Union|Income Tax
Topics mentioned in this article