AIBE 18 एडमिट कार्ड 2023 रिलीज की तारीख स्थगित, नई तारीख और अपडेट यहां देखें

AIBE 18 Exam 2023: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) 18वीं के एडमिट कार्ड 2023 रिलीज की तारीख 3 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
AIBE 18वीं के एडमिट कार्ड 2023 रिलीज की तारीख स्थगित
नई दिल्ली:

AIBE 18 Admit Card 2023: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) 18वीं के एडमिट कार्ड 2023 रिलीज की तारीख 3 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी है. नए शेड्यूल के मुताबिक एआईबी 18 एडमिट कार्ड 2023 अब 3 दिसंबर को शाम 5 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर उपलब्ध होगा. जिसे उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे. एआईबी ने इसकी जानकारी अपनी लेटेस्ट नोटिस में दी. नोटिस में कहा, "आपको सूचित किया जाता है कि AIBE-XVIII के लिए एडमिट कार्ड 3 दिसंबर, 2023 को शाम 5:00 बजे के बाद डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक और प्रक्रिया जल्द ही एक अन्य नोटिफिकेशन में शेयर किया जाएगा.'

CBSE बोर्ड का ऐलान, अब 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में नहीं दिए जाएंगे डिविजन, Aggregate मार्क्स, स्कूल देंगे बेस्ट फाइव स्कोर

कब है एआईबीई 18वीं परीक्षा

एआईबी 18 परीक्षा का आयोजन रविवार, 10 दिसंबर को होना है. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड यानी पेन और पेपर मोड में ली जाएगी. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों 45 प्रतिशत अंक लाने होंगे. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. 

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा, एग्जाम शेड्यूल और प्रैक्टिकल परीक्षा पर आई लेटेस्ट अपडेट

एआईबी 18 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download AIBE 18 Admit Card 2023

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexanation.com पर जाएं.

  • इसके बाद एआईबीई 18 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक (सक्रिय होने पर) पर क्लिक करें.

  • अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके AIBE XVIII के एडमिट कार्ड पोर्टल पर लॉग इन करें.

  • लॉगिन के बाद एआईबीई हॉल टिकट 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • अब AIBE 18 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा के दिन एक प्रति ले लें.

NEET 2024: नीट की है तैयारी हो तो केवल बायो से बात नहीं बनेंगी, केमिस्ट्री में इन टॉपिक्स को करना होगा Strong

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article