AYUSH नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, चॉइस लॉक करने का मौका रात 11:55 बजे तक

AYUSH NEET UG Counselling 2024 Round 1 Registration Deadline: आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमिटि  (AACCC) आज आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध, और होम्योपैथी के लिए आयुष नीट यूजी 2024 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को समाप्त कर देगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AYUSH NEET UG Counselling 2024: आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज
नई दिल्ली:

AYUSH NEET UG Counselling 2024 Round 1 Registration Deadline: आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 रजिस्ट्रेशन की आज, 2 सितंबर को अंतिम तारीख है. आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमिटि  (AACCC) आज आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध, और होम्योपैथी के लिए आयुष नीट यूजी 2024 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को समाप्त कर देगा. ऐसे में योग्य उम्मीदवार आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2024 में भाग लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाएं और बिना देरी किए रजिस्ट्रेशन करें. आयुष नीट यूजी 2024 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए शुल्क का भुगतान भी आज शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा. भुगतान आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना होगा.

IIT JAM 2025: जैम परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कल से, सात पेपरों के लिए 2 फरवरी को होगी परीक्षा

चॉइस लॉकिंग आज दोपहर 2 बजे से 

आयुष नीट यूजी 2024 काउंसलिंग राउंड 1 रजिस्ट्रेशन के साथ चॉइस फिलिंग प्रक्रिया भी आज बंद कर दी जाएगी. ऐसे में स्टूडेंट आज रात 11:55 बजे तक संस्थानों और पाठ्यक्रमों के लिए अपनी प्राथमिकताएं दर्ज कर सकते हैं. वहीं स्टूडेंट  2 सितंबर 2024 को दोपहर 2 बजे से रात 11:55 बजे के बीच अपनी पसंद लॉक कर सकते हैं. सीट आवंटन की प्रक्रिया 3 सितंबर से 4 सितंबर 2024 चलेगी. जबकि आयुष नीट यूजी राउंड 1 सीट आवंटन के नतीजे 5 सितंबर को जारी होंगे.

Advertisement

Jamia Millia Islamia Admission 2024: जामिया मिलिया इस्लामिया में शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू, एडमिशन के लिए इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म

Advertisement

डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 6 सितंबर से

राउंड 1 काउंसलिंग में जिन स्टूडेंट को सीट आवंटन किया जाएगा, उन्हें डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए 6 सितंबर से 11 सितंबर तक अपने संबंधित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा. एएसीसीसी, नेशनल कमिशन फऑर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (NCISM) और नेशनल कमिशन फॉर होम्योपैथी आयोग  (NCH) द्वारा स्टूडेंट के डेटा का वेरिफिकेशन 12 और 13 सितंबर को किया जाएगा.

Advertisement

GATE 2025: गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

आयुष नीट काउंसलिंग फीस 

जो छात्र अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) सरकारी कॉलेजों, एआईक्यू सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों और केंद्रीय विश्वविद्यालय/राष्ट्रीय संस्थान (सीयूएनआई) सीटों के लिए अनारक्षित (यूआर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), और अन्य पिछड़ा वर्ग - गैर-क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल) श्रेणियों के तहत आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं, उन्हें 1000 रुपये गैर-वापसी शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. बता दें कि इस साल नीट पेपर लीक के चलते नीट परीक्षा का रिजल्ट दोबारा जारी किया था. इसकी वजह से नीट यूजी काउंसलिंग, आयुष नीट यूजी काउंसलिंग प्रोसेस में देरी हुई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
M3M फ़ाउंडेशन की पहल | जागरूकता अभियान: सर्वोदय स्वास्थ्य पहल का एक प्रमुख हिस्सा