आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2024 शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन इस तारीख से होंगे शुरू, डिटेल 

AYUSH NEET UG Counselling 2024: आयुष केंद्रीय परामर्श समिति (AACCC) ने आयुष नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है.  आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 28 अगस्त से शुरू होगी.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2024 शेड्यूल जारी
नई दिल्ली:

AYUSH NEET UG Counselling 2024: आयुष केंद्रीय परामर्श समिति (AACCC) ने वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए नीट यूजी 2024 (NEET UG 2024) के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया है. आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 28 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी. नीट परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2024 शेड्यूल देख सकते हैं. आयुष नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया चार राउंड में पूरी होगी. इसमें राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड-सीट आवंटन के दो चरणों के साथ आयोजित किए जाएंगे. राउंड 1 काउंसलिंग की अंतिम तिथि 2 सितंबर 2024 है. 

NEET PG 2024: नीट पीजी का रिजल्ट घोषित, कैटेगरीवाइज Cut-Off, इस तारीख से शुरू होगी काउंसलिंग

आयुष नीट यूजी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल (Ayush NEET UG 2024 Counselling Schedule)

आयुष नीट यूजी 2024 राउंड 1 काउंसलिंग

  • पंजीकरण और भुगतान: 28 अगस्त से 2 सितंबर

  • विकल्प भरना और लॉक करना: 29 अगस्त से 2 सितंबर

  • सीट आवंटन: 3 सितंबर से 4 सितंबर

  • परिणाम: 5 सितंबर

  • कॉलेज में रिपोर्ट करना: 6 सितंबर से 11 सितंबर

आयुष नीट यूजी 2024 राउंड 2 काउंसलिंग

  • पंजीकरण और भुगतान: 18 सितंबर से 23 सितंबर

  • विकल्प भरना और लॉक करना: 19 सितंबर से 23 सितंबर

  • सीट आवंटन: 24 सितंबर

  • परिणाम: 26 सितंबर

  • कॉलेज में रिपोर्ट करना: 27 सितंबर से 3 अक्टूबर

NEET PG 2024: नीट पीजी का रिजल्ट घोषित, कैटेगरीवाइज Cut-Off, इस तारीख से शुरू होगी काउंसलिंग

आयुष नीट यूजी 2024 राउंड 3 काउंसलिंग

  • पंजीकरण और भुगतान: 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर

  • विकल्प भरना और लॉक करना: 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर

  • सीट आवंटन: 15 अक्टूबर से 16 अक्टूबर

  • परिणाम: 17 अक्टूबर

  • कॉलेज में रिपोर्टिंग: 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर

Maha TET 2024: महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन, अक्टूबर में होगी परीक्षा, लेटेस्ट अपडेट

आयुष नीट यूजी 2024 काउंसलिंग के माध्यम से स्टूडेंट को बीएएमएस, बीएसएमएस, बयूएमएस, बीएचएमएस और बी फॉर्मा-आईटीआरए सहित विभिन्न अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है. ये सीटें सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों (15%), डीम्ड विश्वविद्यालयों (100%), केंद्रीय विश्वविद्यालयों और राष्ट्रीय आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और होम्योपैथी चिकित्सा धाराओं के संस्थानों में अखिल भारतीय कोटा (AIQ) के तहत उपलब्ध हैं.

Featured Video Of The Day
'अजातशत्रु' Atal Bihari Vajpayee से Congress ने भी सीखा. 100वीं जयंती पर विशेष चर्चा | Hot Topic
Topics mentioned in this article