AYUSH NEET UG Counselling 2022: आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमिटी (AACCC) आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को आज बंद कर दिया है. हालांकि दूसरे राउंड के रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क भुगतान शाम सोमवार, 5 दिसंबर को शाम 5 बजे तक किया जा सकता है. ऐसे में नीट यूजी की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र देश के विभिन्न आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष) पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं वे आयुष यूजी काउंसलिंग 2022 के राउंड 2 के लिए शाम 5 बजे तक शुल्क का भुगतान करें. आयुष नीट यूजी राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 दिसंबर, 2022 को शुरू हुई थी. एएसीसीसी द्वारा दी गई अंतिम तिथि के बाद ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने NEET UG राउंड 1 में प्रवेश नहीं लिया था, वे आज राउंड 2 के लिए अपने आवेदन जमा जमा करा सकते थें. उम्मीदवार आज शाम 5 बजे तक राउंड 2 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. च्वाइस फिलिंग 2 दिसंबर 2022 को भरना होगा. वहीं लॉकिंग विंडो 5 दिसंबर 2022 को दोपहर 3 बजे से रात 11.55 बजे तक शुरू रहेगी. दूसरे राउंड के सीट आवंटन का रिजल्ट 8 दिसंबर 2022 को जारी किया जाएगा .
AYUSH NEET UG 2022 Counselling for Round 2: ऐसे करें आवेदन
1.आयुष की आधिकारिक वेबसाइट - aaccc.gov.in पर जाएं.
2.होमपेज पर आयुष यूजी काउंसलिंग पर क्लिक करें.
3.नए पेज पर, नीचे स्क्रॉल करें और न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
4.अब सभी आवश्यक विवरण दर्ज करके पंजीकरण करें.
5.अब लॉगिन करें और आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 फॉर्म भरें.
6.विकल्प दर्ज करें, फिर इसे लॉक कर शुल्क का भुगतान कर दें.
7.अंत मेंआयुष नीट यूजी काउंसलिंग फॉर्म जमा करें और एक प्रिंटआउट भी लें.