IIT मद्रास ने फिर मारी बाजी, तीसरी बार ARIIA रैंकिंग में हासिल किया प्रथम स्थान, ये हैं टॉप 10 कॉलेज

इस सूची में IIT बॉम्बे दूसरे और IIT दिल्ली तीसरे स्थान पर है. नवाचार और उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने वाली इस रैंकिंग के शीर्ष 10 केंद्रीय संस्थानों में कुल 7 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) ने अपनी जगह बनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रैंकिंग के शीर्ष 10 केंद्रीय संस्थानों में कुल 7 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैं
नई दिल्ली:

ARIIA 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की ओर से बुधवार को जारी अटल नवाचार रैकिंग 2021 (Atal Ranking of Institutions on Innovation Achievements (ARIIA) में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने एक बार फिर से प्रथम स्थान हासिल किया है. पिछले तीन सालों से IIT मद्रास शीर्ष रहा है. वहीं इस सूची में IIT बॉम्बे दूसरे और IIT दिल्ली तीसरे स्थान पर है. नवाचार और उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने वाली इस रैंकिंग के शीर्ष 10 केंद्रीय संस्थानों में कुल 7 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) ने अपनी जगह बनाई है.

 जारी की गई रैंकिंग में IIT कानपुर चौथे और IIT रुड़की पांचवें स्थान पर हैं. वहीं यूपी का मोतीलाल नेहरू एनआईटी को 10 वां स्थान दिया गया है. टॉप 10 की सूची में IIT हैदराबाद सांतवें, IIT खड़गपुर आठवें और एनआईआईटी कालीकट नौंवें स्थान पर रहा है.

ये भी पढ़ें- IGNOU TEE December 2021: एग्जाम सेंटर चेंज करने का आखिरी मौका, इस तरह से बदलें परीक्षा केंद्र

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार द्वारा अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ऑन इनोवेशन एचीवमेंट्स (एआरआईआईए) रैंकिंग 2021 जारी की गई है. MoE के अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष भागीदारी लगभग दोगुनी होकर 1438 संस्थानों तक पहुंच गई है और पहले संस्करण की तुलना में चौगुनी हो गई है.

Advertisement

दरअसल विभिन्न श्रेणियों में ARIIA-2021 रैंकिंग की घोषणा की गई है. जिसमें केंद्र द्वारा वित्त पोषित तकनीकी संस्थान (जैसे IIT, NIT, आदि), राज्य विश्वविद्यालय, राज्य स्टैंडअलोन तकनीकी कॉलेज, निजी विश्वविद्यालय, निजी स्टैंडअलोन तकनीकी कॉलेज, गैर-तकनीकी सरकारी और निजी विश्वविद्यालय और संस्थान शामिल हैं .

Advertisement

विभिन्न श्रेणियों की रैंकिंग में केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थान (जैसे आईआईटी, एनआईआईटी आदि), राज्य विश्वविद्यालय, राज्य के  तकनीकी कालेज, निजी विश्वविद्यालय, निजी तकनीकी कालेज, गैर-तकनीकी सरकारी और निजी संस्थान शामिल हैं.

Advertisement

रैंकिंग में स्टेट यूनिवर्सिटी वर्ग यानी राज्य सरकारों द्वारा संचालित तकनीकी विश्वविद्यालयों की श्रेणी में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ पहले स्थान पर है. जबकि दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय दूसरे और नेताजी सुभाष तकनीकी विश्वविद्यालय तीसरे स्थान पर है. हरियाणा की चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय चौथे स्थान पर है. इसके बाद अविनाशीलिंगम इंस्टीट्यूट फॉर होम साइंस एंड हायर एजुकेशन फॉर वीमेन, तमिलनाडु, रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र; गुजरात विश्वविद्यालय और पेरियार विश्वविद्यालय, तमिलनाडु हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jade Plant क्या है? इसके फायदे, उपयोग और खास बातें जो आप नहीं जानते | Hum Do Hamare Paudhe Do