Assam AHSEC HS, 12th Result 2022: AHSEC HS, 12वीं के नतीजे इस दिन घोषित किए जाएंगे, डेट जानें

AHSEC HS Result 2022:12वीं के नतीजे 30 जून तक घोषित किए जाएंगे. ऑफिसियल वेबसाइट्स- sebaonline.org, resultsassam.nic.in पर परिणाम ऑनलाइन मोड में उपलब्ध कराए जाएंगे. रिजल्ट डेट, वेबसाइट और चेक करने का तरीका जानें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
AHSEC HS, 12वीं के नतीजे इस दिन घोषित किए जाएंगे
नई दिल्ली:

AHSEC HS Result 2022: उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (एएचएसईसी) अगले सप्ताह एचएस, कक्षा 12 परीक्षा 2022 परिणाम की घोषणा करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एचएस 12वीं के नतीजे 30 जून तक घोषित किए जा सकते हैं. एचएस, 12 वीं का परिणाम 2022 जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट- sebaonline.org, resultsassam.nic.in पर अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे.

12 अप्रैल को आयोजित एचएस कक्षा 12 की परीक्षा 2022 में लगभग दो लाख छात्र उपस्थित हुए थे. कक्षा 12 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org, resultsassam.nic.in और ahsec.assam.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा. परिणाम की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि का उपयोग करना होगा. 

छात्रों को एचएस, कक्षा 12 की परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है.

AHSEC HS Result 2022: रिजल्ट किसे देखें 

  • आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर जाएं 
  • रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें 
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें 
  • स्क्रीन पर आपका परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा 
  • स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट लेकर भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रख लें

ये भी पढ़ें- IIIT दिल्ली ने 98.10 प्रतिशत की कैंपस प्लेसमेंट दर रिकार्ड की 

CBSE 10, 12 Results 2022: सीबीएसई इस दिन जारी करेगा कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजे, डेट देखें 

Indian Navy Recruitment 2022: इंडियन नेवी ने अप्रेंटिस के 338 पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन 

एचएसएलसी द्वारा 7 जून को जारी 10वीं के नतीजों में कुल 56.49 फीसदी छात्र सफल हुए थे. 10वीं की परीक्षा 2022 में लड़कों का प्रदर्शन लड़कियों के मुकाबले बेहतर रहा, पुरुष छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 58.80% था, जबकि महिला छात्रों का 54.49 प्रतिशत था. रक्तोत्पल सैकिया (Raktotpal Saikia) ने 597 अंकों के साथ एचएसएलसी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि भुयाशी मेधी (Bhuyashi Medhi) ने 596 अंक प्राप्त करके दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई.

पिछले वर्ष एचएस साइंस में 99.06 फीसदी, आर्ट्स में 98.93 फीसदी, कॉमर्स में उत्तीर्ण प्रतिशत 99.57 फीसदी था. 

Featured Video Of The Day
रविवार को Pushpa 2 ने मचाया धमाल, इतनी कर डाली की कमाई | Top 9 Entertainment News