विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2017

BARC ओरिएंटेशन प्रोग्राम और DAE ग्रेजुएशन फेलोशिप स्कीम के लिए करें आवेदन

BARC ओरिएंटेशन प्रोग्राम और DAE ग्रेजुएशन फेलोशिप स्कीम के लिए करें आवेदन
BARC ओरिएंटेशन प्रोग्राम और DAE ग्रेजुएशन फेलोशिप स्कीम के लिए करें आवेदन
नई दिल्‍ली: भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने ओरिएंटेशन कोर्स फॉर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स एंड साइंस पोस्ट ग्रेजुएट्स (OCES) और डीएई ग्रेजुएट फेलोशिप स्कीम (DGFS) में दाखिले के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार 23 जनवरी से भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग-इन कर कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

DAE Graduate Fellowship Scheme (DGFS)
ये कोर्स उन युवा प्रोफेशनल्स (M.Tech./M.Chem.Engg स्तर के) के लिए है जोकि एडवांस्ड डिग्री पाने के बाद अपना करियर शुरु करना चाहते हैं. प्रोफेशनल्स को लुभाने के लिए इस कोर्स में आठ आईआईटी  (बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, रुड़की, बीएचयू-वाराणसी)से गठजोड़ किया गया है. रिसर्च में शामिल किया गया है.

Orientation Course for Engineering Graduates and Science (OCES)
इस कोर्स के जरिए उम्मीदवारों को होमीभाभा नेशनल इंस्टीट्यूट (HBNI) में M.Tech./M.Phil./Ph.D. डिग्री लेने में मदद मिलेगी. आपको बता दें कि ओरिएंटेशन कोर्स फॉर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स एंड साइंस पोस्ट ग्रेजुएट्स भाभा एटेमिक रिसर्च सेंटर ट्रेनिंग स्कूल फॉर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स एंड साइंस पोस्टग्रेजुएट्स का फ्लैगशिप प्रोग्राम है.

ऐसे करें अप्लाई
स्टेप - 1 - BARC OCES और DGFS की आधिकारिक वेबसाइट http://www.barconlineexam.in/  पर जाएं
स्टेप - 2 "The Online Registration for  OCES / DGFS-2017 will open on Jan 23, 2017" के ऑप्शन से सभी गाइडलाइंस पढ़ें 
स्टेप 3 : सभी आवश्यक जानकारियां डालें और सब्मिट करें 

कोर्स से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए भाभा की वेबसाइट http://www.barconlineexam.in/ पर लॉग इन करें.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com