AP Inter 2nd year Practical Hall Ticket 2021: एडमिट कार्ड जारी, यहां जानें- कैसे कर सकेंगे चेक

आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, BIEAP ने AP Inter 2nd year प्रैक्टिकल हॉल टिकट 2021 जारी किया है. इंटर सेकेंड ईयर प्रैक्टिकल परीक्षा के हॉल टिकट को सभी छात्र BIEAP की आधिकारिक साइट bie.ap.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

AP Inter 2nd year Practical Hall Ticket 2021: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, BIEAP ने AP Inter 2nd year प्रैक्टिकल हॉल टिकट 2021 जारी किया है. इंटर सेकेंड ईयर प्रैक्टिकल परीक्षा के हॉल टिकट को सभी छात्र BIEAP की आधिकारिक साइट bie.ap.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रैक्टिकल परीक्षा 31 मार्च से 24 अप्रैल, 2021 तक आयोजित की जानी है. प्रैक्टिकल परीक्षाओं में बैठने के लिए छात्रों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा.  हॉल टिकट में उम्मीदवार का नाम, परीक्षा की तारीख, समय और उस पर मुद्रित स्थल होगा. सभी दिखने वाले छात्र नीचे दिए गए हॉल टिकट को डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स का पालन करें.

AP Inter 2nd year Practical Hall Ticket 2021: कैसे करें डाउनलोड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in. पर जाएं.

स्टेप 2-  "AP Inter 2nd year Practical Hall Ticket 2021" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- एडमिट कार्ड/हॉल टिकट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 5- अब इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (डायरेक्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां करें क्लिक)

Featured Video Of The Day
PM Modi Mann Ki Baat: महाकुंभ से लेकर ISRO तक...PM मोदी ने मन की बात में क्या-क्या कहा?