आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP ECET- 2017) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 3 मई, 2017 सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी. कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (एपीएससीएचई) की ओर से जवाहरलाल नेहरु टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (जेएनटीयू) आयोजित करेगी.
sche.ap.gov.in पर जाकर उम्मीदवार AP ECET 2017 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
हाल ही में AP EAMCET 2017 के भी एडमिट कार्ड भी जारी किए गए थे.
ऐसे छात्र जिनके पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा है और वह लेट्रल एंट्री के जरिए इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के सेकेंड ईयर में एडमिशन लेना चाहते हैं, वह इस परीक्षा में बैठ रहे हैं.
यूं डाउनलोड करें AP ECET 2017 का एडमिट कार्ड
sche.ap.gov.in पर जाएं
"AP ECET 2017" के लिंक पर क्लिक करें
मांगा गया सभी ब्योरा दें और सब्मिट करें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें.
छात्र सीधे इस लिंक पर भी जा सकते हैं. - sche.ap.gov.in/ECET/ECET/ECET_HomePage.aspx
करियर एंड एजुकेशन से जुड़ी और खबरों के लिए क्लिक करें
sche.ap.gov.in पर जाकर उम्मीदवार AP ECET 2017 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
हाल ही में AP EAMCET 2017 के भी एडमिट कार्ड भी जारी किए गए थे.
ऐसे छात्र जिनके पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा है और वह लेट्रल एंट्री के जरिए इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के सेकेंड ईयर में एडमिशन लेना चाहते हैं, वह इस परीक्षा में बैठ रहे हैं.
यूं डाउनलोड करें AP ECET 2017 का एडमिट कार्ड
sche.ap.gov.in पर जाएं
"AP ECET 2017" के लिंक पर क्लिक करें
मांगा गया सभी ब्योरा दें और सब्मिट करें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें.
छात्र सीधे इस लिंक पर भी जा सकते हैं. - sche.ap.gov.in/ECET/ECET/ECET_HomePage.aspx
करियर एंड एजुकेशन से जुड़ी और खबरों के लिए क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं