AP EAPCET Counselling 2022: स्पेशल राउंड के सीट आवंटन के नतीजे आज होंगे घोषित

AP EAPCET Counselling 2022: एपी ईएएमसीईटी 2022 स्पेशल राउंड के सीट आवंटन का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. स्टूडेंट एपी ईएपीसीईटी की आधिकारिक साइट eapcet-sche.aptonline.in के माध्यम से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
AP EAPCET Counselling 2022: स्पेशल राउंड के सीट आवंटन के नतीजे आज होंगे घोषित
नई दिल्ली:

AP EAPCET Counselling 2022: डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड एपीएससीएचई स्पेशल राउंड काउंसलिंग के सीट आवंटन रिजल्ट को आज, 11 नवंबर 2022 को जारी करेगा. जिन छात्रों ने AP EAPCET के स्पेशल राउंड काउंसलिंग के लिए खुद को रजिस्टर्ड किया है, वे इसे AP EAPCET की आधिकारिक वेबसाइट eapcet-sche.aptonline के माध्यम से एपी ईएपीसीईटी काउंसलिंग के सीट आवंटन रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. सीट आवंटन का रिजल्ट आज शाम 6 बजे तक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.

झारखंड सरकार की गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को मंजूरी, उच्च शिक्षा के लिए 15 लाख का लोन 

स्पेशल राउंड के सीट आवंटित लिस्ट में जिन छात्रों को स्थान प्राप्त हुआ है, उन्हें आवंटित कॉलेज में 11 नवंबर से 14 नवंबर, 2022 तक सेल्फ रिपोर्ट करना होगा. बता दें कि छात्रों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर एपी ईएएमसीईटी 2022 काउंसलिंग सीट आवंटन रिजल्ट को तैयार किया जाता है. 

NEET UG Counselling 2022: दूसरे राउंड के सीट आवंटन का रिजल्ट आज mcc.nic.in पर होगा जारी

आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) ने  AP EAMCET 2022 काउंसलिंग के स्पेशल राउंड में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 नवंबर 2022 को बंद कर दिया था. एपी ईएएमसीईटी काउंसलिंग और आगे की प्रक्रिया का पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट eapcet-sche.aptonline.in पर अपडेट किया गया है.

IGNOU TEE December 2022 एग्जाम फॉर्म भरने की बढ़ गई डेट, अब इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई 

Advertisement

AP EAMCET 2022 Seat Allotment Result: ऐसे करें चेक

1.एपी ईएपीसीईटी की आधिकारिक साइट eapcet-sche.aptonline.in पर जाएं.

2.होमपेज पर उपलब्ध एपी ईएएमसीईटी 2022 सीट आवंटन रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3. लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

4.आपका सीट आवंटन रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

5.अब सीट आवंटन रिजल्ट देखें और पेज डाउनलोड कर लें. 

6.अंत में भविष्य के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Featured Video Of The Day
Delhi Election | आपदा दिल्ली में नहीं, BJP में आई है, उनके पास CM चेहरा ही नहीं : Kejriwal का पलटवार