AP EAPCET 2022 Counselling: आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग एग्रीकल्चरल एंड फॉर्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP EAPCET 2022 Counselling) काउंसलिंग प्रक्रिया इस महीने की 22 तारीख से शुरू होने जा रही है. इस साल एपी ईएपीसीईटी 2022 (AP EAPCET 2022) की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार AP EAPCET 2022 Counselling के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cets.apsche.ap.gov.in पर जाएं. बता दें कि काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अगस्त 2022 है. इस साल 1.73 लाख उम्मीदवारों ने एपी ईएपीसीईटी 2022 परीक्षा पास की है.
NEET 2022: एनटीए अधिकारी ने कहा, नीट आंसर-की के एक हप्ते बाद आएगा नीट रिजल्ट
आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग एग्रीकल्चरल एंड फॉर्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP EAPCET 2022 Counselling) काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंटेशन वेरिफिकेशन में भी भाग लेना होगा. डॉक्यूमेंटेशन वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 23 अगस्त 2022 से शुरू होगी, जो 31 अगस्त 2022 तक चलेगी. वहीं सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 6 सितंबर 2022 से शुरू होगी. काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, कॉलेज सिलेक्शन और सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया से गुजरना होगा.
एपी ईएपीसीईटी काउंसलिंग (AP EAPCET 2022 Counselling) के बाद एपी ईएपीसीईटीसीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू होगी. सीट अलॉटमेंट उम्मीदवारों के अंक और प्रवेश परीक्षा में प्राप्त रैंक के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को एपी ईएपीसीईटी (AP EAPCET) में 75 प्रतिशत वेटेज मार्क्स और 25 प्रतिशत वेटेज कक्षा 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर दिया जाएगा.
बता दें कि AP EAPCET रिजल्ट पिछले महीने की 26 तारीख यानी 26 जुलाई को घोषित किया गया था, EAMCET इंजीनियरिंग स्ट्रीम में इस साल कुल 89.12 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है.
NEET 2022: जल्द आ सकता है आंसर-की, जंतर-मंतर पर छात्रों का विरोध प्रदर्शन