AP EAMCET 2nd phase allotment result 2020: आज जारी होंगे परिणाम, यहां करें चेक

परिणाम घोषित होने के बाद, जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है, वे एपी ईएएमसीईटी दूसरे चरण के आवंटन परिणाम की जांच करने के लिए ऑनलाइन apeamcet.nic.in पर चेक कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

AP EAMCET 2nd phase allotment result 2020: डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन , विजयवाड़ा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर AP EAMCET 2020 सेकंड  फेस अलॉटमेंट रिजल्ट आज जारी किया जाएगा.  

परिणाम घोषित होने के बाद, जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है, वे एपी ईएएमसीईटी दूसरे चरण के आवंटन परिणाम की जांच करने के लिए ऑनलाइन apeamcet.nic.in पर चेक कर सकेंगे.

 AP EAMCET second phase allotment result 2020: जानें- कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  apeamcet.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- होम पेज पर जाए और  'Results' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- एक नया पेज खुलेगा.

स्टेप 4-  अब मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.

स्टेप 5-  रिजल्ट आपके सामने होगा. भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Azerbaijan प्लेन को रूसी Missile ने मारा? America का दावा