Allahabad University Admissions 2022: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने UG, PG प्रोग्राम के लिए जारी किया कटऑफ

Allahabad University UG, PG Admissions 2022: इलाहाबाद विश्वविद्यालय 15 अक्टूबर से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा, और उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट- allduniv.ac.in पर दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
Allahabad University CutOff 2022: विश्वविद्यालय 15 अक्टूबर को पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा.

Allahabad University Admissions 2022: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने स्नातक, स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कट-ऑफ अंक जारी कर दिए हैं. विश्वविद्यालय ने पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीसीए और एमसीए (डेटा साइंस) प्रोग्राम - एमए प्राचीन इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व, एमए / एमएससी एंथ्रोपोलॉजी, एमए मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास, एमए पत्रकारिता और जन संचार, एमए शिक्षा, एमए समाजशास्त्र के लिए तीसरी कट-ऑफ जारी की है. विश्वविद्यालय ने एमएससी बायोकेमिस्ट्री, एमएससी जूलॉजी, एमएससी कृषि, एमएससी मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास, एमए / एमएससी सांख्यिकी के लिए भी कट-ऑफ जारी किया. विश्वविद्यालय 15 अक्टूबर को पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा, और उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट- allduniv.ac.in पर दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं. दस्तावेज सत्यापन और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया 15 से 17 अक्टूबर तक जारी रहेगी.

IIM Admission 2022: बिना CAT Exam दिए IIMs से कर सकते हैं MBA, जानें कैसे

बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) के लिए, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ अंक 112, ओबीसी- 80 और उससे अधिक, ईडब्ल्यूएस- 90 और उससे अधिक है. बीसीए कार्यक्रम के लिए पाठ्यक्रम शुल्क 52,000 रुपये है. फैशन डिजाइन प्रोग्राम की कोर्स फीस 26,000 रुपये है.

Advertisement
Advertisement

उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे- कक्षा 10, 12 की मार्कशीट, अंडरग्रेजुएट मार्क शीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, अन्य विवरण. पाठ्यक्रम-वार कट-ऑफ, शुल्क संरचना के लिए, उम्मीदवार allduniv.ac.in पर विवरण देख सकते हैं.

Advertisement

World Students Day 2022: विश्व छात्र दिवस का इतिहास, क्वोट और अमेजिंग फैक्ट जो बदल सकते हैं आपके जीवन

Advertisement
Featured Video Of The Day
AMU पर SC ने क्या कहा? जानिए भारत में और कौन से संस्थान हैं अल्पसंख्यक?