कोरोना के कहर के चलते AMU ने कोविड-19 गाइडलाइन्स की जारी, अब मानने होंगे ये नियम

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने 5 अप्रैल सोमवार को COVID-19 दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोरोना के कहर के चलते AMU ने कोविड-19 गाइडलाइन्स की जारी.
नई दिल्ली:

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने 5 अप्रैल सोमवार को COVID-19 दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. AMU के दिशानिर्देशों में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी कर्मचारियों से आग्रह किया गया है कि वे सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार, COVID-19 का टीकाकरण करवाएं. 

इसके अलावा विश्वविद्यालय के कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, पुस्तकालयों, विभागों, केंद्रों और छात्रावासों सहित परिसरों में मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना अनिवार्य कर दिया गया है.

AMU के बयान में कहा गया, "यूनिवर्सिटी ने अपने सभी शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों को कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, पुस्तकालयों, विभागों, केंद्रों और छात्रावासों में मास्क पहनने की सलाह दी है. देश भर में बढ़ते COVID-19 मामलों को देखते हुए जरूरी कदम उठाए गए हैं."

विश्वविद्यालय के कार्यालयों के प्रवेश पर थर्मल स्कैनिंग की जाएगी और विश्वविद्यालय में हाथ धोने के सुविधा भी प्रदान की जाएगी. एएमयू परिसर में गैर-विश्वविद्यालय कर्मचारियों को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Featured Video Of The Day
US Election 2024: America के चुनाव पर यूं ही नहीं रहती है सबकी निगाह! जानिए क्या है बड़ी वजह | Apurva Explainer
Topics mentioned in this article