AKTU Odd Semester Exam 2022: एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय की ऑड सेमेस्टर परीक्षा 2022-23 की तारीख घोषित

AKTU Odd Semester Exam 2022: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) के छात्र जो अपने एग्जाम सेंटर में बदलाव करना चाहते हैं , वे 25 दिसंबर 2022 को शाम 5 बजे तक dcoe-a@aktu.ac.in पर रिक्वेस्ट कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
AKTU Odd Semester Exam 2022: एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय की ऑड सेमेस्टर परीक्षा 2022-23 की तारीख घोषित
नई दिल्ली:

AKTU Odd Semester Exam 2022: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) ने AKTU ऑड सेमेस्टर परीक्षा 2022-23 की तारीख घोषित कर दी है. शेड्यूल के अनुसार एकेटीयू ऑड सेमेस्टर परीक्षा 2022-23 का आयोजन 4 जनवरी से किया जाएगा. परीक्षा 4 जनवरी से 25 जनवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी. AKTU ऑड सेमेस्टर परीक्षा की तारीखों के साथ, विश्वविद्यालय ने छात्रों से एपने एग्जाम सेंटर में बदलाव के लिए ईमेल भेजने को कहा है. AKTU बैचलर (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) परीक्षाओं का आयोजन नियमित रूप से करेगा. वहीं बीटेक, बी फार्म और एमबीए तीसरे सेमेस्टर (MBA third semeste) को छोड़कर सभी पहले सेमेस्टर के लिए छात्रों के एग्जाम कराए जाएंगे.

RB Group D Result 2022: रेलवे की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, रीजन वाइज रिजल्ट का Direct Link

विश्वविद्यालय ने AKTU ERP पोर्टल पर 13 दिसंबर को AKTU विषम सेमेस्टर परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के लिए आवंटित अस्थायी परीक्षा केंद्रों को जारी किया है. साथ ही जो छात्र अपने एग्जाम सेंटर में बदलाव करना चाहते हैं , वे 25 दिसंबर 2022 को शाम 5 बजे तक dcoe-a@aktu.ac.in पर रिक्वेस्ट भेज  सकते हैं. 

Advertisement

CLAT 2023 Result: यूजी, पीजी लॉ प्रोग्राम के लिए जारी हुआ कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें 

Advertisement

बता दें कि विश्वविद्यालय ने एकेटीयू परीक्षा फॉर्म 2022 जमा करने की अंतिम तिथि को 25 दिसंबर, 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है. उम्मीदवार ईआरपी छात्रों के पोर्टल erp.aktu.ac.in पर परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. AKTU ऑड सेमेस्टर जनवरी परीक्षा का पहला चरण एमबीए, एमटेक, एमफार्मा, एमयूआरपी के लिए आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

CBSE Date Sheet 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की टाइम टेबल और एडमिट कार्ड पर लेटेस्ट अपडेट

Advertisement

वहीं तीसरा और पांचवा चरण MCA, BVOC के बीटेक बीफार्मा के 5वां और 7वां सेमेस्टर की भी परीक्षा होगी. एचएमसीटी, बीएफए, बीएफएडी, एमटेक (आईएनटी) तीसरा, 5वां और 7वां सेमेस्टर और बीआर्क, एमबीए (INT), एमसए-डीडी, एससीए (INT) और MAM तीसरे, पांचवें, 7वां और 9वें सेमेस्टर के लिए भी परीक्षा होगी. 


 

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा