AIMA MAT February Result 2021: रिजल्ट जारी, जानें- कैसे करना है चेक

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन ने AIMA MAT फरवरी रिजल्ट 2021 घोषित किया है. जो उम्मीदवार मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम AIMA की आधिकारिक साइट mat.aima.in पर देख सकते हैं. फेज 1 परीक्षा 20 फरवरी को और फेज 2 परीक्षा 24 मार्च, 2021 को आयोजित की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

AIMA MAT February Result 2021: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन ने AIMA MAT फरवरी रिजल्ट 2021 घोषित किया है. जो उम्मीदवार मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम AIMA की आधिकारिक साइट mat.aima.in पर देख सकते हैं. फेज 1 परीक्षा 20 फरवरी को और फेज 2 परीक्षा 24 मार्च, 2021 को आयोजित की गई थी.

AIMA MAT स्कोर कार्ड में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किए गए अंक होंगे. परिणाम की जांच करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं.

AIMA MAT February Result 2021: कैसे करें चेक

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in. पर जाएं.

स्टेप 2- "Result link" पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब "AIMA MAT February Result 2021" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5-  इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.


AIMA MAT स्कोर को सभी एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थानों, विश्वविद्यालय विभागों और संबद्ध कॉलेजों द्वारा एमबीए और संबद्ध कार्यक्रमों के लिए भारत के 600 से अधिक बिजनेस स्कूलों में स्वीकार किया जाता है. (डायरेक्ट रिजल्ट देखने के बाद यहां करें क्लिक)

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 वर्ष की उम्र में निधन